होला मोहल्ला के उपलक्ष में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने हरी झंडी दिखाकर छत्तीसगढ़ सिख संगठन की निशुल्क यात्रा को किया रवाना

On the occasion of Hola Mohalla, Leader of Opposition Charan Das Mahant flagged off the free tour of Chhattisgarh Sikh Organization

होला मोहल्ला के उपलक्ष में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने हरी झंडी दिखाकर छत्तीसगढ़ सिख संगठन की निशुल्क यात्रा को किया रवाना

रायपुर : छत्तीसगढ़ सिख संगठन द्वारा आयोजित श्री हजूर साहिब नांदेड़ एवं गुरुद्वारा नानक झीरा बिदर की निशुल्क धार्मिक यात्रा 12 मार्च को रायपुर के स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा से रवाना हुई. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया.
जब भी होली की बात आती है. तो हमारे मन में रंगों की बौछार, गुलाल और मिठाइयों की छवि उभरती है. लेकिन भारत जैसे विविधता से भरे देश में हर पर्व की अपनी एक अलग छटा होती है. ‘होला मोहल्ला’ इसी विविधता का एक अनोखा उदाहरण है. यह पर्व पारंपरिक होली से बिलकुल अलग होता है और खासतौर पर सिख समुदाय के लिए यह बहुत अहम त्योहार माना जाता है. होला मोहल्ला न सिर्फ वीरता और शौर्य का प्रतीक है. बल्कि यह सिखों की बहादुरी, आत्मरक्षा और सांस्कृतिक धरोहर को भी दर्शाता है.
इसी कड़ी में रायपुर रेलवे स्टेशन गुरूद्वारे से छत्तीसगढ़ सिख संगठन द्वारा होला मोहल्ला के उपलक्ष में महाराष्ट्र के नादेंड शहर में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब गुरुद्वारा और कर्नाटक के बीदर में स्थित गुरुनानक झिरा साहिब गुरुद्वारा के लिए निशुल्क यात्रा को रवाना किया गया.
जिसमे मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, जत्थे की अगुवाई कर रहे समाजसेवी हरमीत सिंह होरा, कमलजीत सिंह होरा समेत बड़ी तादाद में सिख समाज से जुड़े लोग शामिल हुए. धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे अरदास कर तीर्थ यात्रियों के जत्थे को रवानी बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों के साथ 11 बसों में 800 तीर्थ यात्रियों को रवानगी दी गई.
 जिला अध्यक्ष मोनू सलूजा ने बताया इस साल यात्रा अपने 24वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है. जिसमें छत्तीसगढ़ के सिख, सिंधी और हिंदू श्रद्धालु शामिल हैं. करीब 1200 संगत इस यात्रा का हिस्सा बनी है. जिसके लिए 13 बसें और 4 ट्रक की व्यवस्था की गई है.
यात्रा का कार्यक्रम 12 मार्च को रायपुर से रवाना होकर राजनांदगांव गुरुद्वारा में रात्रि विश्राम और लंगर का आयोजन 13 मार्च यात्रा यवतमाल होते हुए नांदेड़ पहुंचेंगे. 14 मार्च को नांदेड़ साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन, जिनमें गुरुद्वारा माता साहिब कौर, शिकार घाट, नानकसर, रतनगढ़, हिरा घाट, माल टेकरी और लंगर साहिब प्रमुख हैं.
15 मार्च को सचखंड श्री हजूर साहिब में होला महल्ला का आयोजन होगा. जिसके बाद यात्रा बिदर रवाना होगी. 16 मार्च को संगत गुरुद्वारा नानक झीरा बिदर में आयोजित कीर्तन दरबार में शामिल होगी. इसी स्थल पर गुरुनानक देव जी ने टीले से पत्थर हटाकर मीठे जल का प्रवाह किया था. 17 मार्च: यात्रा फिर नांदेड़ लौटेगी और उसी दिन शाम 4 बजे रायपुर के लिए रवाना होगी. 18 मार्च यात्रा सुबह रायपुर पहुंचेगी.
इस यात्रा के प्रमुख सेवादार इस धार्मिक यात्रा का सफल संचालन करने वाले प्रमुख सेवादारों में जत्थेदार प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंह चावला, हरपाल सिंह भामरा, गुरुचरन सिंह टैंक, गुरमुख सिंह होरा,अमरजीत सिंह चावला, राजेश चौबे,जस्सी सिंह,लवली अरोरा, हन्नी जुनेजा, तेजेंद्र सिंह सलूजा, गुरुभेज सिंह, सागर सिंह, आशु राजपाल,मुरली खेमलानी, राजविंदर सिंह खालसा, रोहित ,यसवंत सिंह,अरुण छावड़ा महिला विंग अध्यक्ष स्वेता अरोरा, सिम्मी चावला, रोमी सलूजा, रुबी गांधी समेत भारी तादाद में समाज के प्रमुख और अन्य लोग शामिल हुए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI