छोटी दिवाली की रात राजधानी में कत्ल, 72 साल के बुजुर्ग की गई जान, पत्नी की हालत नाजुक, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Murder in the capital on the night of Chhoti Diwali 72 year old man killed wife condition critical sensation spread in the area police engaged in investigation

छोटी दिवाली की रात राजधानी में कत्ल, 72 साल के बुजुर्ग की गई जान, पत्नी की हालत नाजुक, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर : राजधानी में लगातार अपराधियों के हौंसले बुलंद है, जिधर देखो रोज कोई ना कोई आपराधिक घटना सामने आ ही रही है, गली – गली में चाकूबाज, नशेड़ी लगातार बढ़ रहे है, पुलिस की कार्यवाही नाकाफी साबित हो रही है ऐसे ही राजधानी में छोटी दिवाली की रात कत्ल की वारदात से सनसनी फैल गई. घटना रायपुर के अवंति विहार इलाके की है. अंवति विहार इलाके में एक नर्सिंग होम के सामने रत्नेश्वर बनर्जी की घटना है. पूरा मामला खम्हारडीह इलाके का है.
मिली जानकारी के मुताबिक सक्सेना नर्सिंग होम के सामने 72 साल के रत्नेश्वर बनर्जी की हत्या कर दी गई. वहीं पत्नी माया बनर्जी की भी हालत नाजुक है. उन पर जानलेवा हमला किया गया है.
पहली नजर में पुलिस को किराएदारों पर शक है. पुलिस इस मामले में किरायेदारों से पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वह अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. इस हमले में रत्नेश्वर बनर्जी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनकी पत्नी माया बनर्जी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल माया को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने कत्ल के शक में उनके ही घर पर रह रहे तीन किराएदारों को हिरासत में लिया है. मृतक के परिवार से जानकारी जुटाई जा रही है. इसके साथ ही, सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके.
 स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद डर बैठा हुआ है. सभी लोग सहमें हुए हैं. वहीं ऐन त्यौहारी मौके पर इस घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb