अवैध रेत खदान कुटेना में सील हुए 45 लाख के चैन माउंटेन मशीन को चोरी करने वाला आरोपी ललित सिंह गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

Lalit Singh accused of stealing chain mountain machine worth Rs 45 lakh sealed in illegal sand mine Kutena arrested two accused absconding

अवैध रेत खदान कुटेना में सील हुए 45 लाख के चैन माउंटेन मशीन को चोरी करने वाला आरोपी ललित सिंह गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

गरियाबंद : गरियाबंद जिले के कुटेना रेत घाट में एक बार फिर रेत माफियाओं की दबंगई का मामला सामने आया है. 10 सितंबर को अवैध रेत खनन की शिकायत पर एसडीएम विशाल महाराणा के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की टीम खदान पहुंची और कार्रवाई करते हुए चेन माउंटेन को सील कर दिया था. लेकिन उसी रात को ही माफिया सील तोड़कर चेन माउंटेन ले गए. वारदात के 48 घंटे के भीतर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
एसडीएम की खबर पर 11 सितंबर को पांडुका पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया था. वारदात के 48 घंटे भीतर पुलिस ने महासमुंद के महादेव घाट मुर्की से चेन माउंटेन जब्त कर आरोपी ललित सिंह को जेल भेजा. पाण्डुका थाना प्रभारी पवन वर्मा ने बताया कि इस मामले में दूसरे आरोपी सुरेंद्र साहू की पुलिस पतासाजी कर रही है. जल्द ही उसे भी पकड़ा जाएगा.
बता दें कि अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम व नायब तहसीलदार कार्यालय छुरा व राजस्व, खनिज विभाग की टीम के साथ कुटेना पैरी नदी क्षेत्र में पहुंचे जहां पर नर्सरी स्थित घने पेडों के बीच एक चैन माउण्टेन मशीन खड़ा होना पाया गया. जिसे मौजद ग्रामीणों द्वारा उक्त मशीन से रेत का अवैध उत्खनन करने की पुष्टि करने पर चैन माउण्टेन KOMATSU माडल PC 130-C, SN. N521992/04/2020 product identification number  KMTPC122KKY521992 द्वारा पिछले 3-4 दिन से अवैध रेत उत्खनन किये जाने बताने से उक्त मशीन को अन्य ऑपरेटर बुलवाकर चैन माउण्टेन को चालू करने का प्रयास किया गया चालू नही होने औरज्यादा रात होने की वजह से मशीन को मौके पर सीलबंद कर ग्राम कोटवार बृजलाल कोसरे को सुपुर्दगी मेें दी गई.
दुसरे दिन 11 सितम्बर 2024 को सुबह अपनी टीम के साथ ग्राम कुटेना आए. देखा कि  मशीन नही थी. तब गांव वालों एवं आसपास के लोगों से मशीन के बारे में पुछताछ करने पर कामता प्रसाद निषाद के द्वारा चैन माउण्टेन मशीन का ताला तोडकर सुरेन्द्र साहू ग्राम कुटेना और ललित कुमार सिंह उर्फ संजय बिहारी निवासी बिहार के द्वारा ले जाना बताया गया.
उक्त चैन माउण्टेन मशीन को बिना अनुमति के चोरी कर ले जाने वाले के खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखित आवेदन पेश करने पर धारा 303(2), 3(5) बीएनएस का जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.
जांच के दौरान चोरी गई चैन माउण्टेन और आरोपीगणों की पतासाजी सक्रिय कर दिया गया. आरोपी के मिले मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी ललित कुमार सिंग उर्फ संजय बिहारी पिता स्व राजेन्द्र सिंग उम्र 48 साल साकिन मठ योगेन्द्र गिरी थाना बैरिया जिला बलिया (उप्र) हाल पता डाक बंगला वार्ड पोस्ट ऑफिस के पास धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छग) को महादेव घाट फिंगेश्वर मौके पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb