मामूली विवाद में गुस्साए बेटे ने बेरहमी से पिता को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने आरोपी शंकरदास को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Angry son brutally beat his father to death in a minor dispute, police arrested the accused Shankardas and sent him to jail

मामूली विवाद में गुस्साए बेटे ने बेरहमी से पिता को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने आरोपी शंकरदास को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दुर्ग : दुर्ग जिले के ग्राम राहटादाह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां मामूली पारिवारिक विवाद में एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. धमधा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी मुसाफिर दास मारकंडे उम्र 27 साल ने थाना धमधा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 मई 2025 की रात करीब 10 बजे उसके बड़े पिता धरमपाल मारकंडे उम्र करीब 55 साल घर में खाना खाकर आराम कर रहे थे. उसी दौरान उनका बेटा शंकरदास मारकंडे अपनी पत्नी लीला मारकंडे के साथ किसी बात को लेकर झगड़ रहा था.
धरमपाल ने जब बेटे को विवाद से मना किया तो शंकरदास भड़क उठा और गाली-गलौज करने लगा. उसने अपने पिता से कहा, “तू मुझे समझाने वाला कौन होता है?” और वहीं पास पड़ी ईंट उठाकर धमकी दी कि अभी जान से मार दूंगा. गुस्से में शंकरदास ने ईंट से अपने पिता के सिर और आंख के पास जोरदार वार कर दिया. जिससे उन्हें गंभीर चोट आई.
घायल धरमपाल को जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान 4 जून 2025 को उनकी मौत हो गई. घटना की खबर मिलने पर धमधा पुलिस ने आरोपी बेटे शंकरदास मारकंडे उम्र 25 साल के खिलाफ अपराध क्रमांक 57/2025 के तहत धारा 296, 351(2), 115(2), 103 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया गया है.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज साहू, प्र.आर. राजकुमार चौहान, आरक्षक प्रशांत कुमार साहू, जितेन्द्र धीवर, अलाउद्दी शेख एवं अमित वर्मा का सराहनीय योगदान रहा.
गिरफ्तार आरोपी:
शंकरदास मारकंडे, उम्र 25 साल निवासी ग्राम राहटादाह, थाना धमधा, जिला दुर्ग छग
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB