राष्ट्रीय शोक के दौरान बीजेपी सांसद का जन्मदिन समारोह, बजे जमकर फिल्मी गाने!, बांटी मिठाइयां, उचित या विवादास्पद? उठ रहा सवाल

BJP MP's birthday celebration during national mourning, film songs played, sweets distributed, appropriate or controversial? Questions are being raised

राष्ट्रीय शोक के दौरान बीजेपी सांसद का जन्मदिन समारोह, बजे जमकर फिल्मी गाने!, बांटी मिठाइयां, उचित या विवादास्पद? उठ रहा सवाल

जांजगीर-चांपा : एक तरह जहाँ पूरे देश भर में जब पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से शोक की लहर दौड़ी हुई थी. तब जांजगीर-चांपा की बीजेपी सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने अपने जन्मदिन का उत्सव आयोजित किया. इस समारोह में कार्यकर्ताओं ने केक काटा. मिठाइयां बांटी और कलाकारों ने फिल्मी गाने गाए. साथ ही बाजे-गाजे के साथ पूरे उत्साह और उमंग के वातावरण में यह कार्यक्रम मनाया गया.
हालांकि भारत सरकार ने डॉ. सिंह के सम्मान में सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया था और इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ था. ऐसे में सांसद का जन्मदिन इस समय मनाना कई सवालों को जन्म देता है. क्या यह समय राष्ट्रीय शोक के बजाय व्यक्तिगत उत्सव के लिए उपयुक्त था? यह सवाल इस आयोजन की गरिमा और संवेदनशीलता पर विचार करने के लिए मजबूर करता है.
इस घटना ने शोक के दौरान सार्वजनिक आयोजनों के सही तरीके पर बहस छेड़ दी है. क्योंकि शोक और उत्सव के बीच संतुलन बनाए रखना एक संवेदनशील मुद्दा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI