महिला को अपने रास्ते से हटाने आशिक और पुर्व पति ने साथ मिलकर गला दबाकर की हत्या, फिर शव कों जंगल में किया दफन, दोनों आरोपी गिरफ्तार
To get the woman out of their way the lover and her ex-husband strangled her to death then buried the body in the forest both the accused arrested
कबीरधाम : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक महिला की हत्या का सनसनी मामला सामने आया है. यहां दो युवकों ने मिलकर एक महिला की साड़ी से गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद शव को जंगल में दफना दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या करने वाला एक महिला का पति है. जबकि दूसरा उसका प्रेमी है.
मिली जानकारी के मुताबिक रामखेलावन साहू ने 22 जुलाई को थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके अपनी शिकायत में कहा कि उसकी बेटी ग्वालिन साहू उम्र 28 साल पत्नी लुकेश साहू कवर्धा जाने के लिए निकली थी. लेकिन लौटकर वापस नहीं आई. इसके बाद पुलिस मामले की जांच शुरु की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों ने लड़की के बारे में पूरी जानकारी दी.
लड़की के भाई ने बताया कि उसके बहन की शादी चिमागोदी गांव के रहने वाले लुकेश साहू के साथ हुई थी. दोनों के दो लड़की एक लड़का है. बहन के पति को उसके चरित्र पर शक था. इसलिए तीन साल पहले उसने उसे छोड़ दिया था. जिसके बाद वह हम लोगों के साथ कल्याणपुर में रहती है. बहन ने कोर्ट में लुकेश के खिलाफ केस किया था. जिसके बाद कोर्ट ने लुकेश को हर महीने 4,500 रुपये खर्च देने के लिए कहा था. लुकेश हर महीने पैसे देता था. वहीं इस दौरान बहन का अफेयर ग्राम चिमागोदी के राजाराम साहू से हो गया और वह उसके साथ रहने लगी. राजाराम उसे घोटिया रोड कवर्धा में किराए के मकान में रखा था. कई बार दोनों के बीच झगड़ा भी होता था.
18 जुलाई को वह पैसे लेने स्कूटी वाहन नम्बर'CG09 JQ 9044 से कवर्धा गई थी. लेकिन लौटकर वापस नहीं आई. जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत की. पुलिस ने शक का आधार पर लुकेश साहू और राजराम की लोकेशन ट्रेस किया और राजाराम साहू पिता मनोहर साहू उम्र 26 साल और लुकेश साहू पिता नजरु साहू उम्र 29 साल को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
आरोपियों ने पुलिस का बताया कि हत्या करने से पहले लुकेश ने चार बार दृश्यम फिल्म देखी और राजाराम ने एक बार फिल्म देखी. उसके बाद इसी तरह से लाश को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. प्लान की मुताबिक 18 जुलाई को घानीखुटा घाट के जंगल में लेकर उसकी हत्या कर दी और शव को दफना दिया. पुलिस ने इस आरोपियों के बताए स्थान से लाश और अन्य सामान को बरामद कर लिया है और आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



