खेत की मेंड़ को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद, हिंसक झड़प से 3 महिलाओं समेत 22 लोग घायल, तीन घायलों की हालत नाजुक
Fierce dispute between two parties over farm boundary, 22 people including 3 women injured in violent clash, condition of three injured critical

बेमेतरा/नवागढ़ : जमीन विवाद को लेकर बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव झांकी में खेत की मेंड़ के लिए उपजा पुराना विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि शनिवार को दो पक्षों में जमकर हिंसक झड़प हुई. दोनों पक्ष इतने हिंसक हो गए की देखते ही देखते लाठी-डंडे और धारदार हथियार से एक दूसरे पर वार करने लगे. जिससे दोनों पक्षों के कुल 22 लोग घायल हो गए. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के प्रति लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया. जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना की खबर मिलते ही तहसीलदार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को कंट्रोल किया.
गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है और शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
पुलिस ने मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं. घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक विवाद पुराना था और शनिवार को अचानक तूल पकड़ गया. दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया.
गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की पुनरावृत्ति से बचा जा सके. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में किया जा रहा है. जबकि गंभीर रुप से 9 घायलों को बिलासपुर सिम्स और नवागढ़/बेमेतरा जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
नवागढ़ पुलिस ने दोनों पक्षों से बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है. घटना के बारे में आगे की जांच जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB