दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल, पारंपरिक नृत्य, राउत नाचा, गड़वा बाजा, मुरली की तान और दोहों की गूंज

Former MLA Amitesh Shukla participated in Diwali Milan ceremony traditional dance Raut Nacha Gadwa Baja Murli tune and echo of couplets

दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल, पारंपरिक नृत्य, राउत नाचा, गड़वा बाजा, मुरली की तान और दोहों की गूंज

गरियाबंद :आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरा दिया. राजिम विधानसभा के पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल के द्वारा गरियाबंद विश्राम भवन में दिवाली मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया था. पूर्व विद्यायक अमितेश शुक्ल का स्वागत कांग्रेसियों ने बड़े धूमधाम से आतिशबाजी गाजे बाजे और राउत नाचा के साथ किया गया. इस समारोह में जिले के जनप्रतिनिधि और आम जनता के साथ कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए.
छत्तीसगढ़ में देवारी (दीपावली) सबसे प्रमुख त्योहारो में से एक माना जाता है और इस त्योहार में राउत नाचा का विशेष महत्व है और जब विश्राम ग्रह में कांग्रसियों में पूर्व विधायक को घुमरी पहनाकर दोहा गया तो ख़ुद को पारंपरिक नृत्य की धुन में थिरकने से नहीं रोक पाए.
पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल इस अवसर पर श्री शुक्ल को नाचा की पारंपरिक वेशभूषा पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने राउत नाचा के शौर्य, गौरव और समृद्धि को सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक बताया.
इस कार्यक्रम के दौरान दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए पूर्व विधायक शुक्ल ने कहा कि पर्व खुशियां लेकर आते हैं, इन पर्वों पर एक-दूसरे का सम्मान करने के लिए यह मिलन समारोह का आयोजन किया गया है.
समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक शुक्ल ने कहा हमर छत्तीसगढ़ के और पूरा हिन्दुस्तान के बड़े त्यौहार दीपावली है. मै सभी कार्यकर्ताओं को इस मिलन समारोह के माध्यम से आपके कुशल भविष्य की कामना करता हु. आने वाले समय में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होना है सभी दृढ़ता से एक हो जाए और तय प्रत्याशी कौन होगा और कौन जीतने लायक है किसके लिए विचार करना शूरू कर दे. हमे एक होकर पंचायत चुनाव में सफल होना है. मैं आप सभी के मंगल कामना के लिए भगवान से विनती करता हु. इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और जिले से आए ढेर सारे कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI