हवस की आग में पति का मर्डर, बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, एक लाश दो बार दफन, नेशनल हाइवे पर दफनाया शव, गर्लफ्रेंड प्रेमी दोनों गिरफ्तार

Husband murdered in the heat of lust wife conspired with boyfriend one dead body buried twice dead body buried on National Highway girlfriend arrested lover absconding

हवस की आग में पति का मर्डर, बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, एक लाश दो बार दफन, नेशनल हाइवे पर दफनाया शव, गर्लफ्रेंड प्रेमी दोनों गिरफ्तार

गरियाबंद/मैनपुर : गरियाबंद जिले के शोभा थाना क्षेत्र में पत्नी के अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का मामला सामने आया है. पति की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के बाद पत्नी अपने ससुरालवालों को गुमराह कर रही थी. मामले में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में पत्नी और उसके प्रेमी का कारनामा उजागर हो गया. अब पत्नी जहां जेल में सलाखों के पीछे है, तो वहीं उसका प्रेमी फरार है. मामला शोभा थाना क्षेत्र के पेंड्रा गांव का है.
मिली जानकारी के मुताबिक ढोल सराई निवासी रोहित मरकाम उम्र 33 साल का साल भर पहले पेंड्रा के समारी बाई से शादी हुई थी. पत्नी घर की इकलौती बेटी थी. ससुर नहीं होने की वजह से रोहित अपने ससुराल में घरजमाई बन कर रहता था. अगस्त महीने में नवाखाई के दौरान जब बेटा घर नहीं पहुंचा तो पिता पुनीत राम ने बहू से जानकारी ली. बहू ने पति के कमाने के लिए आंध्रप्रदेश जाने की बात कहते हुए गुमराह किया. लेकिन पिता का मन नहीं मान रहा था.
आखिरकार गांव वालों से रायशुमारी के बाद दो दिन पहले उसने शोभा पुलिस में बेटे की गुमशुदगी की खबर दे दी. पुलिस ने जब पतासाजी शुरु की तो पत्नी समारी बाई के जवाब से कई सवाल खड़े होने लगे. इस पर पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि आरोपी प्रेमी प्रकाश कश्यप करीब 3 साल से ग्राम पेंड्रा में किराना दुकान चला रहा था. उसकी दुकान के सामने समारी का घर है. इसी दौरान उसका रोहित की पत्नी से प्रेम प्रसंग हो गया. जो शादी के बाद भी जारी रहा.
15 जुलाई की रात समारी को रोहित ने उसके प्रेमी के साथ आपत्ति जनक हालत में देख लिया. दोनो ने लोहे के रॉड से पिट पिट कर उसकी हत्या कर दी. बल्कि वह जगह भी बताया. जहां लाश को ठिकाने लगाया गया था.
सुमारी बाई ने पहले पेंड्रा में घर के पीछे का जगह दिखाया. जहां शव को पहले दफनाया था. फिर उसके बाद उसने 20 किमी दूर नेशनल हाइवे पर पड़ने वाले नाला की वह जगह भी दिखाया, जहां उसने अपने आशिक के साथ मिल हफ्ते भर पहले लाश को दूसरी बार ठिकाने लगाया था.
मैनपुर तहसीलदार रमाकांत केवर्त और बीएमओ गजेंद्र नेगी को लेकर पुलिस ने मौके से शव खनन के बाद बिसरा को सुरक्षित रखकर शव का परिजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया.
एसडीओपी बाजी लाल सिंह ने बताया कि आरोपी महिला ने 15 जुलाई को पति की हत्या करना बताया है. लोहे के रॉड से शरीर व सिर में कई जगह वार किया गया था. पुलिस पूछताछ में बताया गया कि प्रेमी के साथ अवैध संबंध की जानकारी लगी तो उसे रास्ते से हटाने के लिए हत्या की. महिला को पुलिस हिरासत में ले लिया है. आरोपी प्रेमी फरार है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb