कोलर हत्याकांड का खुलासा, प्रेम संबंध में महिला का मर्डर, लोहे के पाइप से सिर पर किए वार, आरोपी मृतिका का पूर्व प्रेमी ओडिशा से गिरफ्तार

Kolar murder case exposed, woman murdered in love affair, hit on head with iron pipe, ex-boyfriend of accused deceased arrested from Odisha

कोलर हत्याकांड का खुलासा, प्रेम संबंध में महिला का मर्डर, लोहे के पाइप से सिर पर किए वार, आरोपी मृतिका का पूर्व प्रेमी ओडिशा से गिरफ्तार

रायपुर : कोलर हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने बताया कि जयकुमार यादव निवासी ग्राम कोलर रावण चौक वार्ड नंबर 19 थाना अभनपुर ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी पत्नि धनेश्वरी यादव और दो बेटों के साथ रहता है और कल्पतरु फैक्ट्री कोलर में क्वालिटी ऑपरेटर का काम करता है. प्रार्थी 27 जनवरी 2025 को अपने कंपनी के काम से नागपुर गया था. उसकी पत्नी और दोनों बच्चे घर में ही थे.
28 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे प्रार्थी का अपनी पत्नी धनेश्वरी से फोन से बात हुई थी. शाम करीब 5 बजे उसका बेटा प्रार्थी को फोन कर बताया कि उसकी मां धनेश्वरी घर पर नहीं है. प्रार्थी अपने मोहल्ले के घर के आसपास रहने वाले परिवार के लोगों से फोन से जानकारी लिया तो उसकी पत्नी धनेश्वरी का कोई पता नहीं चलने पर नागपुर से वापस आने बाद परिवार में फोन से संपर्क पता करने पर कोई पता नहीं चला.
इसी दौरान प्रार्थी को मोबाईल फोन के जरिए जानकारी मिली कि एक महिला का शव पड़ोसी उत्तम साहू पिता हरख साहू के मकान के कमरे में पड़ा है. प्रार्थी अपने परिवार के सदस्यों और मकान स्वामी हरखराम साहू के साथ जाकर देखा तो उसकी पत्नी धनेश्वरी यादव का शव बिना वस्त्र के दोनों हाथ खाट के पाटी में बंधी थी. सिर और चेहरा खून से सना था और सिर में संघातिक चोट थी.
करीब 3 साल पहले प्रार्थी की पत्नी को इसी मकान में रहने वाले उत्तम साहू द्वारा मोबाईल फोन से अनावश्यक कॉल करने पता चलने पर प्रार्थी द्वारा उत्तम साहू को कड़ी समझाईश दिया गया था. तो उत्तम साहू माफी मांगकर भविष्य में कभी ऐसी बात नहीं करने कहा था. प्रार्थी की पत्नी धनेश्वरी यादव का शव इसी के मकान के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला था.
जिससे शक था कि उत्तम साहू ने ही किसी ठोस वस्तु से धनेश्वरी यादव के सिर में मारकर उसका कत्ल कर दिया. प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 29/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के बारे में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ किया गया. पूछताछ के दौरान मृतिका और संदेही उत्तम साहू के प्रेम संबंध में जानकारी मिली.
चूंकि उत्तम साहू घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उत्तम साहू की पतासाजी करना शुरु किया गया. उत्तम साहू के बारे में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के जरिए भी उसकी पतासाजी की कोशिशकी जा रही थी.
आरोपी उत्तम साहू बहुत ही शातिर किस्म का है जो पुलिस को गुमराह करने और खुद का बचाव करने के लिए बार-बार अपना लोकेशन बदलता था. इसी दौरान आरोपी की उडीसा के पुरी में होने के बारे में अहम जानकारी मिली. जिस पर आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्य उडीसा के पुरी रवाना कर आरोपी की पतासाजी करते हुए आखिरकार आरोपी उत्तम साहू को पकड़ा गया.
पूछताछ में आरोपी उत्तम साहू ने बताया कि उसका मृतिका धनेश्वरी यादव के साथ पहले प्रेम संबंध था. मृतिका उसके साथ प्रेम संबंध को खत्म कर दी थी. जिस पर आरोपी ने मृतिका को आख़री बार मिलने के लिए अपने घर बुलाया. तो मृतिका आरोपी से मिलने उसके घर आई थी. इसी दौरान आरोपी प्रेम संबंध को लगातार जारी रखने मृतिका पर दबाब बना रहा था. मृतिका द्वारा नहीं मानने पर आरोपी उत्तम साहू गुस्से में आकर पास रखें लोहे के पाईप से मृतिका धनेश्वरी यादव के सिर पर लगातार वार कर मारकर उसका कत्ल कर दिया और फरार हो गया. आरोपी उत्तम साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल लोहे का पाईप जप्त कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किया गया.
गिरफ्तार आरोपी
उत्तम साहू पिता हरख राम साहू उम्र 25 साल निवासी ग्राम कोलर थाना अभनपुर जिला रायपुर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI