बेटे को घूमने बाहर जाने से मना करना पड़ा महंगा, दोस्तों ने पिता को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, कत्ल करने वाले दो दोस्त सलाखों के पीछे

Refusing to let the son go out for a walk proved costly, the father's friends brutally killed him, the two friends who committed the murder are behind bars

बेटे को घूमने बाहर जाने से मना करना पड़ा महंगा, दोस्तों ने पिता को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, कत्ल करने वाले दो दोस्त सलाखों के पीछे

रायपुर/तिल्दा नेवरा : तिल्दा नेवरा पुलिस ने बेटे यानी अपने दोस्त को घूमने बाहर जाने से मना करने पर पिता के हत्या करने वाले दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों सगे भाई हैं. दोनों ने मिलकर पत्थर और डण्डा से बेरहमी से मारकर कत्ल किया था. आरोपियो से पत्थर, डण्डा और खून से सने कपड़े बरामद कर लिया गया है. आरोपियों के नाम पुनीत विश्वकर्मा उर्फ मल्टू 24 सन्नी विश्वकर्मा उर्फ शोले 20 वार्ड क्र0 15 तिल्दा निवासी है.
मिली जानकारी के मुताबिक 1 फरवरी को रात में मृतक अमृत बारले का लड़का हीरालाल बारले और मोहल्ले का शोले उर्फ सन्नी विश्वकर्मा वार्ड क्र0 15 दुर्गा मंदिर के सामने तिल्दा में बातचीत कर रहे थे. रात करीब 10 बजे मृतक अमृत बारले अपने लड़का हीरालाल बारले को खाना खाने के लिये घर चलो कहकर बुलाने आया.
शोले उर्फ सन्नी को बोला की क्यों मेरे लड़का को बिगाड़ते हो कहने पर ‘’शोले उर्फ सन्नी विश्वकर्मा मृतक अमृत बारले का काॅलर पकडकर हाथ मुक्का से मारपीट किया उसी समय सन्नी विश्वकर्मा का भाई मल्टू उर्फ पुनीत विश्वकर्मा आया और मेरे भाई को मारे हो कहते हुए मृतक अमृत बारले का कत्ल करने की नियत से जानलेवा हमला कर मारपीट किया.
जिससे मृतक के सिर, हाथ, कमर और पेट अंदरुनी भाग में चोट लगने से मौत हो गई थी. दोनो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना कबूल करने पर उनके द्वारा मारपीट में इस्तेमाल किया गया. आलाजरब डण्डा, पत्थर और वारदात के समय पहने उनके कपड़े जिसमें खून के दाग लगा है को जप्त किया गया. और आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI