दीवार पर शिकार पकड़कर बैठा तेंदुआ, एसपी बंगले के कंपाउंड में घुस गया पैंथर, हाथी किसानों के फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, ग्रामीणों में डर का माहौल

Leopard sitting on the wall with its prey, panther entered the compound of SP bungalow, elephants are damaging the crops of farmers, fear prevails among the villagers

दीवार पर शिकार पकड़कर बैठा तेंदुआ, एसपी बंगले के कंपाउंड में घुस गया पैंथर, हाथी किसानों के फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, ग्रामीणों में डर का माहौल

दीवार पर शिकार पकड़कर बैठा तेंदुआ

कांकेर : कांकेर जिले के ठेलाकाबोड गांव में एक तेंदुआ शिकार पकड़े हुए घर की दीवार पर बैठा हुआ देखा गया. जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है. तेंदुए की यह तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. जो दिखाती है कि वह आबादी वाले इलाके में लगातार नजर आ रहा है. इस घटना के बाद से कांकेर वन परिक्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग की टीम अब तेंदुए को पकड़ने के प्रयासों में जुटी हुई है. ताकि क्षेत्र में और लोगों की सुरक्षा तय की जा सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

एसपी बंगले के कंपाउंड में घुस गया तेंदुआ

गरियाबंद : गरियाबंद एसपी के सरकारी बंगले में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब यहां रात के वक्त अचानक एक तेंदुआ घुस गया. बताया जा रहा है कि एसपी निखिल कुमार राखेचा के सरकारी बंगला के कम्पाउंड में रात के वक्त एक तेंदुआ घुस गया. तेंदुए के घुसने की ख़बर से बंगले में तैनात जवानों के बीच हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. लेकिन वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही तेंदुआ दीवार फांदकर जंगल की तरफ भाग निकला.
मिली जानकारी के मुताबिक पूरा घटनाक्रम मंगलवार रात का गरियाबंद एसपी के बंगले में पुलिस लाइन कॉलोनी के फेस वन मुख्य द्वार की तरफ से तेंदुआ अंदर प्रवेश कर गया. वहीं जब इस बात की जानकारी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को लगी तब उन्होंने इस बात की जानकारी वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही तेंदुआ वहां से भाग निकला.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

हाथी किसानों के फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, ग्रामीणों में डर का माहौल

गरियाबंद/छुरा : छुरा के रसेला क्षेत्र में ग्राम बीजापानी, लादाबाहरा के आसपास पिछले कई दिनों से जंगली हाथी डेरा जमाए हुए हैं. वहीं ग्रामीणों के घर और बाड़ी में लगे फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
लोग अपने काम के लिए बाहर जाने से डरने लगे हैं. वहीं स्कुली बच्चों को भी दुर स्कुल आने जाने में डर का माहौल है. साथ ही लादाबाहरा और बीजापानी के केलाबाड़ी में केले के फसल को रात में तहस-नहस कर नुकसान पहुंचाया. और खेत में बने एक किसान के झोपड़ी को तोड़कर नुकसान पहुंचाया. इसके पहले एक ग्रामीण के घर को तोड़कर नुकसान पहुंचाया था.
हालांकि छुरा और परसुली रेंज के वन विभाग के अधिकारी और हाथी दल लगातार मानिटरिंग करते हुए हाथी का लोकेशन लेते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगलों की तरफ न जाने की हिदायत देते हुए गांवों में मुनादी भी करवा रहे हैं. लेकिन हाथी का यहां डेरा जमाये रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बीजापानी में पहाड़ी के पास चल रहे रोजगार गारंटी के काम को भी हाथी के इस क्षेत्र में विचरण को देखकर बंद कराया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI