छुप-छुप कर इश्क करना पड़ा मजनू को पड़ा भारी, परिजनों के डर से बॉयफ्रेंड को बक्से में छुपाकर गर्लफ्रेंड ने लगा दिया ताला, वीडियो वायरल
Majnu had to fall in love secretly due to fear of family members girlfriend hid her boyfriend in a box and locked it video goes viral
रांची : प्रेम कहानियों में छुप-छुपकर मिलने का अपना ही रोमांच होता है. लेकिन कभी-कभी यह रोमांच अजीबो-गरीब घटनाओं में बदल जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंचा. लेकिन घर वालों की आहट पाकर उसे ऐसी जगह छिपना पड़ा. जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया.
सोशल मीडिया पर इन दिनों हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के घर वालों के डर से लोहे के बक्से में छिप जाता है. दरअसल लड़का अपनी प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने उसके घर पहुंचा था. लेकिन इस दौरान लड़की के घर वालों को उसकी मौजूदगी का पता चल गया.
जैसे ही घरवालों को लड़के की मौजूदगी का एहसास हुआ. वह उसे पकड़ने के लिए लड़की के कमरे में पहुंचे. हालात को संभालने के लिए लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को कमरे में रखे लोहे के बक्से में छिपा दिया और बक्सा बंद कर दिया. जब घरवाले कमरे में पहुंचे. तो उन्होंने लड़के को ढूंढने की कोशिश की लेकिन उसकी लोकेशन का पता नहीं चला.
लड़के को कमरे मेँ ना पाकर उन्हें हैरानी हुई और इस बात को लेकर जब परिजनों ने लड़की से पूछताछ किया तब लड़की उनसे विवाद करने लगी. बात बढ़ने लगी. तब तक इतना देर हो चुकी थी कि संदूक में बंद मजनू की दमघोंटू हालात से छटपटाहट होने लगी और जिसके चलते लड़की को संदूक का ताला खोलकर उसे बाहर निकालने के अलावा और कोई चारा नहीं था.
जैसे ही लड़की ने संदूक का ताला खोला उसमें से बोतल से जिन्न की तरह मजनू प्रकट हो गया. जिसे देखकर लड़की के परिजनों के होश फाख्ता हो गए, और कईयों की तो हंसी रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी. लेकिन इस पूरी घटना का किसी ने विडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया जो अब बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



