रायपुर में चाय वाला बना महाठग, 400 लोगों को लगाया 100 करोड़ का चुना, पुलिस ने दोस्त समेत आरोपी को धमतरी से किया गिरफ्तार
In Raipur a tea seller became a big thug duped 400 people of Rs 100 crore police arrested the accused along with his friend from Dhamtari
रायपुर/मंदिर हसौद : रायपुर में चाय बेचने वाला भूनेश्वर साहू 400 से अधिक लोगों से 100 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। उसने शेयर ट्रेडिंग में दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लोगों से बड़ी रकम ऐंठी. मामले का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक साधारण चाय बेचने वाले भूनेश्वर साहू ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 400 से ज्यादा लोगों से करीब 100 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली. रायपुर के मंदिर हसौद क्षेत्र में यह मामला सामने आया. जहां पुलिस ने इस ठगी के मास्टरमाइंड भुवनेश्वर साहू को उसके साथी मनोहर साहू के साथ गिरफ्तार कर लिया है. यह वही शख्स है, जिसने चाय का ठेला चलाने से लेकर करोड़ों की ठगी तक का सफर तय किया.
भुवनेश्वर साहू ने खुद को शेयर बाजार में बड़ा खिलाड़ी बताते हुए सैकड़ों लोगों को यह भरोसा दिलाया कि अगर वे उसके जरिए शेयर ट्रेडिंग में निवेश करेंगे तो उन्हें दोगुना मुनाफा मिलेगा. शुरुआत में उसने छोटे-छोटे मुनाफे देकर लोगों का यकीन जीत लिया और धीरे-धीरे उनसे लाखों रुपये का निवेश करवा लिया. उसके इसी झांसे में आकर 400 से ज्यादा लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई गंवा दी.
पीड़ित कुबेर वर्मा ने मंदिर हसौद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि भुनेश्वर ने उसे शेयर मार्केट में निवेश करने का लालच दिया. कुबेर ने भुनेश्वर के बताए बैंक खातों में अलग-अलग किश्तों में कुल 7 लाख रुपये डाले. कुछ समय बाद जब उसने अपने पैसे के फायदे के बारे में भुनेश्वर से संपर्क किया. तो उसका फोन बंद मिला. इसके बाद कुबेर को पता चला कि भुनेश्वर फरार हो चुका है.
इस ठगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी संतोष सिंह ने थाना प्रभारी को आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिया. पुलिस ने इस ठगी में शामिल आरोपी शत्रुहन वर्मा को गिरफ्तार किया और मुख्य आरोपी भुनेश्वर साहू की तलाश शुरु की. जांच में पता चला कि भुनेश्वर का नाम थाना आरंग में गुम इंसान के तौर पर दर्ज था. पुलिस ने भुनेश्वर को धमतरी से गिरफ्तार किया.
पूछताछ में भुनेश्वर ने बताया कि उसने अपने साथी मनोहर साहू और अन्य लोगों के साथ मिलकर शेयर मार्केट में ठगी करना शुरु किया. इन लोगों ने करीब 2 करोड़ रुपये का फंड डीमैट खाते में निवेश किया और अन्य रकम से अचल संपत्ति खरीदी. ठगी के रकम से खरीदी गई संपत्तियों की पहचान की जा रही है. और पुलिस ने कई अन्य आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
बता दें कि भुनेश्वर ने जिस आरओ कंपनी से आरओ लगाने का काम लिया था. वहां उसने देखा कि कुछ लोग ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. इस पर भुनेश्वर ने भी शेयर ट्रेडिंग को समझ कर अपना डीमेट अकाउंट बनाकर 30 हजार रुपए निवेश किया. शेयर में रकम निवेश करने के बाद भुनेश्वर ने अपने अन्य परिचित और रिश्तेदारों से रकम निवेश कराने पैसे लिए. नुकसान होने पर भुनेश्वर ने लोगों को शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफा होने का झांसा देते हुए उनसे रकम ली. लोगों से ली गई रकम का 10 प्रतिशत शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने के बाद बाकी रकम भुनेश्वर अपने पास रख लेता था और बाद में उन्हें शेयर का भाव गिरने की वजह से नुकसान होने का झांसा देकर पैसा देने से इंकार कर देता था.
मंदिर हसौद थाना में अपने खिलाफ जुर्म दर्ज होने की जानकारी मिलने पर भुनेश्वर ने अपने परिचितों के जरिए आरंग थाना में अपनी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद भुनेश्वर से जो पैसा मांगने उसके घर जाता,.घर वाले भुनेश्वर के गुम होने की बात कह पैसा देने से बच जाते थे.
ठगी करने के आरोप में धमतरी से भुनेश्वर साहू और उसके साथी मनोहर लाल साहू को विधानसभा थाना क्षेत्र नरदहा से गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल एक अन्य आरोपी शत्रुहन वर्मा को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक ठगी के आरोप में पकड़ा गया मनोहर ठगी की दुकान चलाने मार्केटिंग करने का काम करता था. भुनेश्वर एक दशक से ज्यादा समय से ठगी करने के काम में शामिल है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



