दरवाजा खोलते ही कर दिया मर्डर, रायपुर में घर पर घुसे चोर की कटार से हमला कर हत्या, शोर सुनकर उठे मालिक ने ही उतारा मौत के घाट
Murder as soon as the door was opened, a thief who entered the house in Raipur was killed by attacking him with a dagger, the owner who woke up after hearing the noise killed him

रायपुर : राजधानी से सटे उरला इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चोर की निर्ममता से हत्या कर दी गई. क़त्ल के वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि घर का मालिक ही था. जो चोर की आहट पाकर नींद से उठ गया था.
मिली जानकारी के मुताबिक़ उरला के सरोरा में हीरेंद्र साहू का मकान में बीती रात वहां चोरी के मकसद से डोमन साहू नाम का शख्स घुसा हुआ था. चोर की आहट से मालिक हीरेन्द्र साहू नींद से जाग गया. किसी तरह की आशंका को देखते हुए हीरेन्द्र साहू ने चोर डोमन साहू पर धारदार कटार से किए कई वार किया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
इस घटना के बाद घायल डोमन साहू को एम्स में इलाज के लिए दाखिल कराया गया. जहाँ उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी मकान मालिक हीरेन्द्र को हिरासत में ले लिया है.
उरला पुलिस के मुताबिक बीरगांव स्थित पेप्सी कंपनी के पास रहने वाला डोमन बंछोर उम्र 35 साल 9 जून की रात 3:30 बजे सरोरा निवासी हीरेंद्र साहू के घर गया. डोमन दीवार कूदकर भीतर गया और दरवाजा खोलने खटखटाने लगा. खटखटाहट सुनकर हीरेंद्र उठा और हाथ में नारियल छीनने का कटार लेकर दरवाजा खोला और गेट पर खड़े डोमन पर वार कर दिया. इससे घायल डोमन को इलाज के लिए एम्स लेकर जाने पर उसकी मौत हो गई. उरला पुलिस ने हीरेंद्र को धारा 103 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB