BSP अधिकारी के घर घुसने वाले एक नाबालिग समेत 5 चोर गिरफ्तार, मोबाइल और सोने के गहने किए पार, 8 लाख की चोरी का खुलासा

5 thieves including a minor who broke into BSP officer's house arrested, stole mobile and gold jewellery, theft of 8 lakhs revealed

BSP अधिकारी के घर घुसने वाले एक नाबालिग समेत 5 चोर गिरफ्तार, मोबाइल और सोने के गहने किए पार, 8 लाख की चोरी का खुलासा

दुर्ग : दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में बीएसपी अधिकारी के घर में हुई 8 लाख से बड़ी चोरी के मामले में आरोपी को पुलिस ने एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
शशि कुमार उपाध्याय भिलाई स्टील प्लांट (सेल) अंतर्गत दल्लीराजहरा माइंस में माइंस कंट्रोलर के पद पर पदस्थ हैं. उन्होंने उमरपोटी में चंद्रनगर में अपना नया मकान बनाया था. बीते 6 जून को उन्होंने नए घर का गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया था.
रात 9 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब सब मेहमान चले गए तो घर के सभी लोग रात एक बजे तक बात करते रहे और उसके बाद सोने चले गए. अगले दिन 7 जून की सुबह 4 बजे उनका भांजा मयंक मिश्रा उठा तो देखा कि घर का मेन गेट खुला हुआ है. उसने बाहर जाकर देखा तो एक बैग पड़ा हुआ था। बैग का सारा समान बिखरा हुआ था. यह देख मयंक घबरा गया और घर के बाकी लोगों को भी जगाने अंदर गया.
जब शशि उपाध्याय और बाकी घर के लोग जागे और देखा मेन गेट में जो जालीदार दरवाजा लगा है. उसकी जाली कटी हुई है. उन्होंने घर के अंदर जाकर अपना सामान चेक किया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. शशि उपाध्याय का मोबाइल, उनकी बेटी का आईफोन और भांजे का सैमसंग कंपनी का मोबाइल गायब था.
शशि की पत्नी रीता उपाध्याय ने अपना ट्राली बैग चेक किया. जिसमें उनके सोने का हार और चेन गायब था. आसपास पता करने पर भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने उतई थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई.
8 लाख रुपए से ज्यादा के जेवर पार
शशि उपाध्याय के मुताबिक जो उनका सोने का हार चोरी गया वह करीब 8 तोला वजनी और चेन 4 तोला का था. जिसकी कीमत 8 लाख रुपए से ज्यादा है. जब उतई पुलिस से जानकारी ली गई तो उन्होंने पुराने सोने के भाव जोड़कर कुल चोरी 1.60 लाख रुपए की बताई है.
सीसीटीवी कैमरे से हुई आरोपियों की पहचान
उतई पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरु किया. करीब 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद उन्हें कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के फुटेज मिले. उनकी पहचान करने के बाद पुलिस ने अमित पांडेय पिता अनिल पांडेय (28 साल), गौरव यादव उर्फ आसू पिता रामनेत यादव (19 साल), सुमीत पाल पिता गौतम पाल (27 साल) और एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया.
सभी आरोपी स्टेशन मरोदा एचएससीएल कॉलोनी दुर्गा मंदिर थाना नेवई के रहने वाले हैं. इसके साथ ही सलमान कुरैशी पिता गुलाब कुरैशी 19 साल निवासी आशा नगर वार्ड 21 रेवाडीह राजनांदगांव को भी हिरासत में लिया गया.
पूछताछ करने पर सभी ने 6-7 जून की देर रात शशि उपाध्याय के मकान में घुसकर वहां से सोने के गहने और 3 नग मोबाइल फोन चोरी करना कबूल किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का माल जब्त कर सभी को जेल भेज दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB