राजनांदगांव में दो बड़े हादसे, भाजपा नेता की मां की सड़क हादसे में गई जान, बीजेपी नेता का भतीजा ट्रेन से गिरा, मौत, भाई की हालत नाजुक

Two major accidents in Rajnandgaon, BJP leader's mother died in a road accident, BJP leader's nephew fell from the train and died, brother's condition is critical

राजनांदगांव में दो बड़े हादसे, भाजपा नेता की मां की सड़क हादसे में गई जान, बीजेपी नेता का भतीजा ट्रेन से गिरा, मौत, भाई की हालत नाजुक

राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले में ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत हो गई. 9 जून की सुबह शिवम मिश्रा उम्र 23 साल छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सवार होकर रायपुर जा रहा था. इस दौरान मुढ़ीपार स्टेशन के पास ट्रेन से गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
मृतक शिवम छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष योगदत्त मिश्रा का भतीजा था. घटना सुबह तकरीबन 9 बजे के आसपास बताई जा रही है. घायल हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल किया गया,.जहां गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई.
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिकए घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जीआरपी प्रभारी जनक लाल तिवारी का कहना है कि मामले में अभी जांच चल रही है. जांच के बाद ही घटना के का सही कारण का पता चल पाएगा.
दूसरा हादसा
मंगलवार सुबह 10 से 11 बजे के आसपास राजनांदगांव शहर के चिखली की तरफ बेटे संग बाइक पर सवार होकर लीलाबाई साहू अपने बेटे के साथ शहर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान फ्लाई ओवर के पास ही एक मिक्सर मशीन भी शहर की तरफ आ रहा था. इसी बीच बाइक सवार मिक्सर मशीन की चपेट में आ गए.
इस हादसे में लीलाबाई को गंभीर चोट पहुंची और उसकी मौत हो गई. वहीं बाइक सवार युवक को भी चोट पहुंची है. हादसे की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इधर चिखली रोड पर हुए सडक़ हादसे के बाद लोगों की भीड़ भी इकठ्ठा हो गई और रास्ता जाम होने के हालात बन गए थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को हटाया और आवागमन को सुगम बनाया.
मृतिका चिखली-शांतिनगर के भाजपा पार्षद सुनील साहू की मां थी, वहीं घायल युवक पार्षद का भाई बताया जा रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB