महाकुंभ में शामिल होने परिवार के साथ प्रयागराज जा रहे विधायक की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, सोनभद्र में हुआ हादसा

The car of the MLA who was going to Prayagraj with his family to attend Maha Kumbh met with an accident, a truck hit him hard, the accident happened in Sonbhadra

महाकुंभ में शामिल होने परिवार के साथ प्रयागराज जा रहे विधायक की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, सोनभद्र में हुआ हादसा

भाटापारा-बलौदाबाजार : महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साव की गाड़ी आज रविवार की सुबह हादसे की शिकार हो गई. इस हादसे में विधायक की पत्नी को कंधे में चोट आई है, जबकि परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी अफरातफरी मच गई.
छत्तीसगढ़ के भाटापारा के विधायक इंद्र साव का परिवार रविवार सुबह सोनभद्र के म्योरपुर में एक हादसे सड़क हादसे का शिकार हो गया. सोनभद्र जिले के मुर्धवा-बीजापुर मार्ग पर नधिरा मोड़ के पास पहुंची. भी एक ट्रक ने उनकी कार को ओवरटेक करते हुए जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दो की हालत नाजुक है.
इस हादसे के दौरान विधायक अपनी पत्नी, दो बेटियों, सुरक्षा गार्ड और ड्राइवर सहित कुल सात लोगों के साथ गाड़ी में मौजूद थे. हादसे के बाद विधायक की पत्नी का इलाज स्थानीय चिकित्सालय में किया जा रहा है. परिवार के अन्य सदस्यों को भी मामूली चोटें आई हैं.
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. जिसके बाद आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. घायलों में विधायक इंद्र साहू उम्र 58 साल, पत्नी प्रतिमा साहू उम्र 53 साल, बेटी श्रुति साहू उम्र 27 साल, स्वाति साहू उम्र 25 साल के अलावा मनोरमा साहू उम्र 32 साल बेटी राजेंद्र साहू, सरस्वती साहू उम्र 53 साल पत्नी राजेंद्र, गनर तोकेश्वर यादव उम्र 28 साल बेटा मख्खन लाल, ड्राइवर द्वारिका साहू उम्र 40 साल शामिल हैं.
रायपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर बल्होदा बाजार, भाठापारा (छत्तीसगढ़) से प्रयागराज के महाकुंभ स्नान के लिए जाते समय हुआ. क्षतिग्रस्त गाड़ी को क्रेन की मदद से हटाया गया. ट्रक चालक की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही है. विधायक और उनका परिवार महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे थे, लेकिन इस दर्दनाक हादसे के कारण उनकी यात्रा अधूरी रह गई. फिलहाल विधायक और उनका परिवार सोनभद्र में ही रुका हुआ है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI