गजराज का कहर, भीमोरा फूटू निकालने गई दो महिलाओं पर दंतैल हाथी ने किया जानलेवा हमला, एक की मौत दूसरी की हालत नाजुक

The wrath of the elephant the tusker attacked two women who had gone to collect Bhimora Futu one died and the other is in critical condition

गजराज का कहर, भीमोरा फूटू निकालने गई दो महिलाओं पर दंतैल हाथी ने किया जानलेवा हमला, एक की मौत दूसरी की हालत नाजुक

गरियाबंद : ग्राम पोड़ निवासी दो महिला के ऊपर ग्राम के नजदीक ही दो महिलाओं के ऊपर हाथी ने हमला कर दिया. जिससे एक महिला की मौत घटना स्थल में ही हो गई. वहीं एक महिला को नाजुक हालत में जिला अस्पताल लाया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर पांडुका परिक्षेत्र के ग्राम पोड़ निवासी दो महिलाएं बरमत बाई कमार और मंगली बाई कमार फूटू की तलाश में नजदीक के तालाब किनारे ठाड़ पथरा गए हुए थे. उसी दौरान एक दंतैल हाथी द्वारा दोनो महिलाओ के ऊपर हमला कर दिया. जिससे बर्मन कमार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक महिला कमार समाज के अध्यक्ष की मां है.
जंगल में मृतक के साथ गई मगली बाई ने घटना को अपने आखों से देखी है और मौत के मंजर को देख सिहर उठी. जो मौके से भाग कर किसी तरहअपनी जान बचाई है.
वहीं मंगली बाई के पैर में गंभीर चोट लगी. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला मंगली बाई को जिला अस्पताल लेकर आए. जहां घायल महिला का इलाज जारी है. वहीं वन विभाग घायल महिला के इलाज के लिए एक हजार रुपए सहायता राशि दिया गया.
यह दंतेल हाथी पिछले एक हफ्ते से पांडुका परिक्षेत्र के विभिन्न बिट में घूम रहा है. साथ ही नांघझर, पचपेड़ी, पोंड, आसरा बोडरा बांधा कुगदा सहित पूरे आसपास गांव में वन परीक्षेत्र कार्यालय पांडुका द्वारा मुनादी करा कर सतर्क रहने और जंगल नही जाने की समझाइए दी गई है. साथ ही हाथी मित्र दल लगातार हाथी के स्वभाव और गुस्सैल को देखते हुए इससे दूरी बनाए रखने की अपील करते हुए समझा रहे हैं. इसके बावजूद लोग अपनी जान की परवाह किए बिना जंगल जा रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb