दीपावली की रात गांव में बड़ा बवाल, आपसी विवाद के चलते दो परिवारों पर असामाजिक तत्वों ने किया जानलेवा हमला, घर में लगाई आग, गाड़ियों को भी फूंका

There was a big uproar in the village on the night of Diwali due to mutual dispute anti social elements attacked two families and set their house on fire

दीपावली की रात गांव में बड़ा बवाल, आपसी विवाद के चलते दो परिवारों पर असामाजिक तत्वों ने किया जानलेवा हमला, घर में लगाई आग, गाड़ियों को भी फूंका

रायपुर : छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र के सकरी गांव में बड़ा बवाल मच गया. दीपावली की रात रायपुर के सकरी गांव में आपसी विवाद के चलते हिंसा भड़क उठी. जिससे गांव के लोगों के बीच तनाव और डर का माहौल बन गया. हालात तब बिगड़ गए. जब दो परिवारों के बीच एक झगड़ा बढ़ गया. जिससे असामाजिक तत्वों की भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया.
दीपावली की रात सकरी गांव में आपसी विवाद के चलते भीड़ ने 2 परिवारों पर जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों की भीड़ ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों और सामान में भी तोड़फोड़ किया. इतना ही नहीं एक घर में आग लगा दी. इस घटना के वक्त घर में बच्चों बुजुर्गों समेत 10 से ज्यादा लोग मौजूद थे. हालांकि घरवालों ने भागकर अपनी जान बचाई. कहा जा रहा है कि अगर परिवार के लोगों घर से भागकर अपनी जान नहीं बचाई होती तो वहीं जल जाते.
बताया जा रहा है कि आपसी लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि ये सामाजिक स्तर पर पहुंच गई. मिली जानकारी के मुताबिक यादव समाज के सौ से ज्यादा लड़कों ने सतनामी परिवार को मारा है और जानलेवा हमला करने की कोशिश की. ये विवाद किस वजह से हुआ ये बात अभी साफ नहीं हो पाई है. फिलहाल ज्यादा जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है.
इस उथल-पुथल के दौरान एक समूह ने एक परिवार के घर में आग लगा दी. उस समय घर में 10 से ज्यादा लोग मौजूद थे. जिनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे. हमले में घर वाले अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहे.
हालांकि हिंसा यहीं खत्म नहीं हुई. भीड़ ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों और अन्य सामान को भी तोड़फोड़ का निशाना बनाया. यह लड़ाई अब व्यक्तिगत विवाद से बढ़कर सामाजिक संघर्ष में बदल गई. जिससे गांव के लोग डरे हुए हैं.
स्थानीय प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी गई है. और पुलिस बलों के गांव में पहुंचने की उम्मीद है ताकि शांति बहाल की जा सके और निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. स्थानीय अधिकारियों ने समुदाय से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि आगे और विवाद को बढ़ने से रोकने के लिए समझौता करें.
स्‍थानीय नेताओं ने लोगों से एकता और शांति की अपील की है. यह बताते हुए कि विवादों को अमन के साथ सुलझाने की जरुरत है. ताकि ऐसे हिंसक घटनाओं से बचा जा सके. सकरी गांव के निवासी अब इस हिंसा के बाद सामान्य स्थिति में लौटने की उम्मीद कर रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb