जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत, परिवार में पसरा मातम, इलाके में फैली सनसनी

Three people including husband and wife died after being hit by lightning in Jashpur mourning spread in the family sensation spread in the area

जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत, परिवार में पसरा मातम, इलाके में फैली सनसनी

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में मातम पसर गया है. मामला शनिवार का है.
मिली जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी खेत में काम कर रहे थे, इस दौरान आकाशीय बिजली उनके उपर गिर गई. मालूम हो कि पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत बिजली गिरने से जिले में हुई है. शुक्रवार को तीन महिलाएं आसमानी कहर की चपेट में आई थी.
पहली घटना सन्ना थाना क्षेत्र के एकांबा गांव की है. 56 साल के मोहर साय अपनी पत्नी पर्बी बाई उम्र 50 साल के साथ शनिवार की शाम खेत गया हुआ था. यहां दोनों काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी. गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली खेत में काम कर रहे पति पत्नी पर गिर गई. इस हादसे में मौके पर ही पति की मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से झुलसी महिला को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर डाॅक्टरों ने चेकअप  के बाद उसे भी मृत घोषित कर दिया.
दूसरी घटना सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम छिछली की है. 45 साल का जगसाय खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान उसके उपर बिजली गिर गई. घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. शनिवार को एक ही क्षेत्र के तीन लोगों की मौत से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गांव में मातम पसरा हुआ है.
शुक्रवार को पथलगांव थाना क्षेत्र के चंदागढ़ के भैंसामुड़ा में शुक्रवार की दोपहर खेत में धान की रोपा लगाने के दौरान 9 महिलाएं बिजली की चपेट में आई थी. जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई थी. 6 घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb