चौथिया भोज से लौट रहे 25 लोगों से भरी मालवाहक पिकअप पलटी, मौके पर ही दो मासूमों की मौत, 20 घायलों में 9 की हालत नाजुक, चालक फरार
A cargo pickup carrying 25 people returning from Chauthia Bhoj overturned, two innocent children died on the spot, 9 out of 20 injured are in critical condition, driver absconded
सूरजपुर : सूरजपुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक भीषण सड़क हादसे में दो मासूमों की मौत हो गई. तो वहीं कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. यह हादसा पलमा गांव के पास हुआ है. वहीं इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के पलमा गांव के पास चौथिया भोज से लौट रहे 25 लोगों से भरी तेज रफ्तार मालवाहक पिकअप अचानक नियंत्रण खो बैठा और पुल से जा टकराया. टक्कर इतनी भीषण थी कि दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में एक महिला सहित 20 लोग घायल हो गए.घायलों में 9 की हालत नाजुक बताई जा रही है.
खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर किया. अन्य 11 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. हादसे के बाद वाहन का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और चालक की तलाश जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



