घर के सामने शराब के नशे में गाली-गलौच, मना करने पर मां- बेटे से मारपीट और जान से मारने की धमकी, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
Abused under the influence of alcohol in front of the house beat up mother and son and threatened to kill them if they refused police arrested three accused
रायगढ़ : पुसौर थाना क्षेत्र के बड़े भंडार गांव में महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गैर-जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक 31 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी श्रवण सारथी उम्र 39 साल, पिता चैतराम सारथी, निवासी बड़े भंडार ने पुसौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 31 अक्टूबर 2024 को दोपहर करीब 3 बजे गांव का ही लक्ष्मी सारथी शराब के नशे में उनके घर के सामने गाली-गलौज कर रहा था. जब उसकी मां ननकी बाई ने उसे गाली-गलौज करने से मना किया. तो लक्ष्मी सारथी के साथ उसका भाई भागीरथी सारथी और साथी सोनकेश्वर सारथी एवं विजय सारथी भी वहां पहुंचे.
चारों ने मिलकर मां-बेटे के साथ दुर्व्यवहार किया. अभद्र भाषा का प्रयोग किया और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी. बीच-बचाव के दौरान लक्ष्मी सारथी ने श्रवण सारथी पर चाकू से वार कर दिया. जिससे उसके गर्दन और गाल पर गहरी चोटें आई. मारपीट की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 256/2024 धारा 296, 351(2), 115235 बीएस का जुर्म दर्ज किया गया.
इस मामले में पुलिस ने श्रवण सारथी और उसकी मां का मेडिकल चेकअप कराया. जिसमें धारदार हथियार से वार की पुष्टि हुई. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 118(1) बीएनएस विस्तारित कर जांच के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों लक्ष्मी सारथी पिता सोनकेश्वर सारथी उम्र 35 साल, विजय सारथी पिता सोनकेश्वर सारथी उम्र 33 साल, और सोनकेश्वर सारथी पिता कायतराम उम्र 72 साल तीनों निवासी बड़े भंडार, थाना पुसौर को हिरासत में लिया.
पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू और डंडे को भी जप्त किया. मामला गैर जमानती जुर्म होने से आरोपियों का रिमांड लेने अदालत पेश किया गया.
घटना की विवेचना और आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे, सहायक उप निरीक्षक मनमोहन बैरागी, प्रधान आरक्षक डोल नारायण साव और आरक्षक ओश्निक विशवाल की विशेष भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



