बेकाबू ट्रक ने बरपाया कहर, गरियाबंद में दर्दनाक हादसा, वाहन की चपेट में आई महिला, हालत नाजुक, मालगांव में दूसरी टक्कर के बाद ड्राइवर गिरफ्तार

Uncontrollable truck wreaks havoc, painful accident in Gariaband, woman hit by vehicle, condition critical, driver arrested after second collision in Malgaon

बेकाबू ट्रक ने बरपाया कहर, गरियाबंद में दर्दनाक हादसा, वाहन की चपेट में आई महिला, हालत नाजुक, मालगांव में दूसरी टक्कर के बाद ड्राइवर गिरफ्तार

गरियाबंद : गुरुवार शाम करीब 4 बजे गरियाबंद पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने पैदल चल रही महिला को टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला घायल हो गई. जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक दामनी निषाद अपने पति देवलाल निषाद के साथ चिखली गांव से गरियाबंद मजदूरी करने आई थी. काम खत्म होने के बाद वे अपने गांव लौट रहे थे. देवलाल साइकिल पर आगे निकल गया. जबकि दामनी पीछे-पीछे पैदल चल रही थी. इसी दौरान गरियाबंद पेट्रोल पंप के पास CG04 MH 6222 नंबर का धान से भरा तेज रफ्तार ट्रक आया और महिला को टक्कर मार दी. इस भयानक हादसे में महिला का दायां पैर बुरी तरह कुचल गया. जबकि दूसरे पैर में भी गंभीर चोटें आई.
स्थानीय लोगों ने घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है. चश्मदीदों के मुताबिक ट्रक चालक नशे में धुत था और टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था. भागते वक्त उसने मालगांव में भी एक तूफान गाड़ी को टक्कर मार दी. जिसके बाद उसे वहीं रोक लिया गया.
हादसे की खबर मिलते ही सिटी कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI