घर के पास हुए धमाके से उप सरपंच के परिवार सहित ग्रामीण दहशत में, मामले की जांच में जुटी पुलिस...(video)
शकील लोहानी
महासमुन्द : ओडिशा सीमा से लगे महासमुन्द जिले के दूरस्त गांव टेमरी में बीती रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा गांव के उप सरपंच के घर के पास हुए धमाके से पूरा परिवार दहशत में है।

इस धमाके से उप सरपंच राधेश्यामलाल साहू के घर व आसपास के घरों को नुक्सान पहुंचा है। जिले में पहली बार इस तरह के विस्फोट का मामला सामने आने पर ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि बीती रात करीब 1.20 बजे हुई इस विस्फोट को लेकर पीड़ित परिवार आपसी विवाद का कारण मान रहे हैं। तो वही पुलिस जांच की बात कह रही है।

यहां देखें video-
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/N-w2XlFu7m4?si=P5pGkRCm488SMbZW" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen></iframe>



