पति से झगड़े के बाद कुएं में लगाई छलांग, पत्नी को बचाने कूदा लक्ष्मण भी डूबा, दोनों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, 4 साल का बेटा हुआ अनाथ
After a quarrel with her husband, she jumped into the well, Laxman who jumped to save his wife also drowned, both died, there was chaos among the family members, 4-year-old son became an orphan

बड़वानी : मध्य प्रदेश के बड़वानी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति-पत्नी की कुएं में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने पत्नी के शव को निकालकर कब्जे में लिया. वहीं युवक का शव नहीं मिला. जिसके बाद NDRF को खबर किया गया. टीम शव की खोजबीन में जुट गई. मामला बड़वानी थाना क्षेत्र का है.
निवासी काशीराम ने बताया कि सारिका उम्र 26 साल और लक्ष्मण उम्र 30 साल कुष्ट रोगी थे और कई सालों से आशाग्राम परिसर में ही रह रहे थे. दोपहर में पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ था. जिसके बाद सारिका ने घर के सामने खेत पर स्थित एक कुएं में छलांग लगा दी. उसे बचाने के लिए लक्ष्मण पहुंचा. तो वह भी फिसल कर कुएं में जा गिरा. जिससे दोनों की मौत हो गई.
हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. खबर पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने पत्नी सारिका का शव कब्जे में ले लिया. पानी गहरा होने की वजह से मृतक का शव बरामद नहीं जो सका. जिसकी तलाश जारी रही.
मृतक के परिजन के अनुसार दोनों की शादी 5 साल पहले हुई थी. उनका 4 साल का एक बेटा है. पति-पत्नी की मौत के बाद से परिजन के साथ-साथ बच्चे का भी रो-रो कर बुरा हाल है.
शराब पीने के बाद विवाद होने के बाद कुएं में कूदने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आगे की जांच की जा रही है. इस दौरान कुएं के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI