हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की पांचवीं मंजिल से नीचे गिरा भिलाई का इंजीनियर, तड़प-तड़प कर हुई मौत, हादसा, साजिश या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
Bhilai engineer fell from the fifth floor of Housing Board Colony, died in excruciating pain, accident, conspiracy or suicide? Police engaged in investigation
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में हाऊसिंग बोर्ड सनसीटी कॉलोनी के पांचवीं मंजिल से गिरने से एक इंजीनियर की मौत हो गई. इसके बाद इसकी खबर पुलिस को दी गई. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक इंजीनियर का नाम अंकित पॉल था. वह भिलाई के खुर्सीपार का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि पिछले 3 साल से चंद्रशेखर वार्ड के हाऊसिंग बोर्ड सनसीटी कॉलोनी में रह रहे थे. अंकित पॉल हाऊसिंग बोर्ड में खराब लिफ्ट सुधारने का ठेका लिया था.
बीती रात को वह अपने कमरे से निकलकर बालकनी की तरफ जा रहे थे. तभी अचानक फ्लोर 5वीं मंजिल की बालकनी से गिर गया और तड़प-तड़प कर जान चली गई.
वहीं आसपास के लोगों ने रात में जोर से गिराने की आवाज सुनकर बाहर निकले तो देख की एक युवक 5वीं मंजिल की बालकनी के गिर गया. इसके बाद इसकी खबर पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा दिया.
इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह एक महज हादसा था. या फिर कोई गहरी साजिश? क्या अंकित ने खुदकुशी की. या किसी ने उसे जानबूझकर धक्का दिया? इन सवालों के जवाब पुलिस की जांच पर निर्भर करते हैं.
सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके. इसके अलावा अंकित के कमरे की तलाशी ली जा रही है. जहां वह पिछले तीन सालों से रह रहा था. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या उसके कमरे से कोई ऐसा सुराग है. जो उसकी मौत के कारणों को उजागर कर सके.
माना जा रहा है कि अंकित लिफ्ट सुधारने के काम में लगा हुआ था. ऐसे में हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. हालांकि यह बात अब तक साफ नहीं हो पाई है कि घटना का सही वजह क्या है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI