सूरजपुर में अंधविश्वास के चलते टोनही के शक में 65 साल की दादी का कत्ल कर पेड़ से लटका दी लाश, एक परिवार के प्राण साय समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
Due to superstition in Jashpur on suspicion of witchcraft a 65 year old grandmother was murdered and her body hanged from a tree 4 accused including the life of a family were arrested
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां टोनही (जादू-टोना करने वाली) के शक में एक ही परिवार ने अपनी ही दादी की हत्या कर दी. यह घटना ओडगी थाना के सावारावा गांव की है. दरअसल, चार साल पहले इस परिवार के एक बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद परिवार को शक था कि 65 साल की बुजुर्ग महिला ननकी बाई ने जादू-टोना कर यह घटना करवाई. इस अंधविश्वास के चलते परिवार ने ननकी बाई को मारने की योजना बनाई.
आरोपी मुकेश ने अपनी दादी लगने वाली ननकी बाई को अपने घर बुलाया. वहां उसे शराब पिलाई गई. इसके बाद मुकेश, उसके भाई मुकुम राम, मां मुन्नी बाई और पिता प्राण साय ने मिलकर कुल्हाड़ी से उस पर हमला किया और उसके भाई ने उसका गला घोंट दिया. हत्या के बाद शव को पास के जंगल में ले जाकर एक पेड़ से लटका दिया. ताकि इसे खुदकुशी का मामला दिखाया जा सके और पुलिस गुमराह हो जाए.
पुलिस को जब इस घटना की खबर मिली. तो उन्होंने मौके पर जाकर जांच शुरु की. शव को बरामद कर लिया गया और जांच में पाया गया कि महिला की हत्या की गई थी. 16 नवंबर को पुलिस ने इस मामले में मुकेश, उसके भाई, मां और पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों पर IPC और छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 (Chhattisgarh Tonhi Torture Prevention Act) के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल, सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं.
आरोपियों की पहचान प्राण साय उम्र 59 साल, उनकी पत्नी मुन्नी बाई उम्र 57 साल, उनके बेटे मुकेश उम्र 18 साल और मुकुम उम्र 23 साल के रुप में हुई है.
अधिकारी ने बताया कि प्राण साय के एक और बेटे ने तीन-चार साल पहले खुदकुशी कर ली थी और परिवार का मानना है कि यह मौत पीड़ित नानकी बाई द्वारा किए गए काले जादू का नतीजा थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



