बप्पा की विदाई, अगले बरस फिर जल्दी आना, धूमधाम से हुआ विघ्नहर्ता का विसर्जन, गणपति बप्पा मोरया के नारों से गूंजता रहा शहर

Farewell to Bappa come again early next year immersion of Vighnaharta took place with much fanfare the city echoed with the slogans of Ganpati Bappa Morya

बप्पा की विदाई, अगले बरस फिर जल्दी आना, धूमधाम से हुआ विघ्नहर्ता का विसर्जन, गणपति बप्पा मोरया के नारों से गूंजता रहा शहर

बप्पा की विदाई, अगले बरस फिर जल्दी आना, धूमधाम से हुआ विघ्नहर्ता का विसर्जन, गणपति बप्पा मोरया के नारों से गूंजता रहा शहर

गरियाबंद : गरियाबंद में मंगवालर को बड़े हर्षोल्लास के साथ गणपति बप्पा को विदाई दी गई. भक्त बप्पा की विदाई रंग और गुलाल के बीच नाचते-गाते श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बन रहा था. भक्त ढोल नगाड़े पर जमकर थिरकते रहे. इस दौरान प्रशासन द्वारा तय किए गए रुट से ही गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गई और उन्हें गरियाबंद नगर के ऐतिहासिक छिंद तालाब में विसर्जित किया गया. इस दौरान पुलिस की सुरक्षा कड़ी रही. जिससे विसर्जन के दौरान किसी तरह की घटना न हो सके. विसर्जन को लेकर व्यापक प्रबंध किया गया था बाकायदा लाइफगार्ड तैनात किए गए थे.
नगर में अलग-अलग इलाकों में दर्जन से ज्यादा गणपति प्रतिमाओं के पंडाल स्थापित किए गए थे. वही काल हवन के पश्च्यात कई पंडालों में श्रद्धालुओ के लिए भंडारा का कार्यक्रम भी रखा गया था. मंगलवार को सुबह 11 बजे से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करते श्रद्धालु पूरे नगर के अलग अलग चौराहे से होते हुए छिंद तालाब और नदी जाते हुए नज़र आए.
गणेश चतुर्थी पर सिन्हा परिवार की बुजुर्ग महिला धरमीन बाई सिन्हा बुद्धि देवी सिन्हा लक्ष्मी सिन्हा रेणुका सिन्हा भारती सिन्हा मोनिका सिन्हा एवं लीना वंदना ने अपने निवास पर विराजमान गणपति जीं की आरती कर गणपति बप्पा को विशेष मंत्रों के साथ उनके द्वारा विदाई दी गई। पुराना मंगल बजार स्थित सिन्हा निवास में सिन्हा परिवार द्वारा गणपति स्थापना का यह 52वाँ वर्ष पूरा किया गया, 52वर्ष पहले उनके बुजुर्गों ने जो परंपरा शुरू हुई थी उस परंपरा को आज भी सिन्हा परिवार द्वारा निभाया जा रहा है परिवार के बुज़र्गो से ले कर बच्चे पूरे 11 दिन गणपति स्थापना को त्योहार की तरह मनाते है पूरे घर को दूधिया एव रनिंग लाइट से सजाते है प्रतिदिन मोदक का प्रसाद वितरण किया जाता है बड़े धूमधाम से परिवार सहित आसपस के लोग गणपति जी की आरती करते है।
विसर्जन के लिए जयकारों के साथ पुराना मंगल बाज़ार से मेंन रोड से तिरंगा चौक होते हुए श्रद्धालु अपने आराध्य को लेकर छिन्द तलाब के घाट पर पहुँचे, तो उनके साथ सेल्फ़ी लेने का दौर शुरू हो गया। अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ विघ्नहर्ता की मूर्ति को विसर्जित किया। शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए छिन्द तलाब के तट पहुंचे।शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया के जयघोष करते हुए खूब आनंदित हो रहे थे।
गरियाबंद के नए थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव ने आज कमान सँभाल रखी था उन्होंने बतलाया यह सप्ताह एक साथ दो फेस्टिवल हो जाने से भीड़ ज़्यादा है एक ओर जहाँ कल ईद मिलादुनवी का जुलूस निकला वही दूसरी और गणेश विसर्जन का कार्यक्रम जारी है सभी धर्म के लोग कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और शांति सद्भाव भाईचारे के साथ सभी कार्यक्रम किए जा रहे है किसी भी प्रकार की कोई दिक़्क़त आने पर हमारी टीम से आप सीधे संपर्क कर सकते है हमारी टीम पूरे गरियाबंद में लगी हुई है चौक चौराहो सहित मेन रोड तिरंगा चौक मस्जिद पारा और छिंद तलाब के पास तैनात है ,ये रहे उपस्थित Asi जैन सिंग दीवान थानपति कुंदन जगने डिगेश्वर साहू, रविशंकर सोनवानी प्रधान. बोसेंद्र सिंदाम,. धर्मेंद्र कुमार पटेल महिला सैनिक , रामहिन ,होमा दीवान,पूर्णिमा निशाद,रेणुका।
नगर पालिका की पूरी टीम आज सुबह से ही छिन्द तलाब में गणपति विसर्जन करने में लोगों की सहयाता करते नज़र आए ,नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने बतलाया पालिका की टीम के द्वारा तलाब में सभी मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए पूरी टीम लगी हुई है अभी तक हमारे द्वारा 12 मूर्तियो का विसर्जन किया जा चुका है और भी मूर्तियाँ आना अभी बाक़ी है साथ ही हमारे द्वारा सफ़ाई को ले कर विशेष ध्यान दिया जा रहा है पूजा एवं हवन में उपयोग किए गए समग्री को तलाब में ना अर्पण कर नदी में अर्पित किया जाएगा जिससे तलाब में अन्य दिनो की तरह आम लोगों के उपयोग में काम आ सके पालिका टीम के ये रहे उपस्थित रहे अश्वनी वर्मा भूपेन्द्र कश्यप एवं अन्य कर्मचरी उपस्थित रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

गणेश विसर्जन के दौरान लड़कियों को किया गया “बैड टच”, विरोध करने पर किया पथराव, छात्रों ने दिया थाने में धरना

जबलपुर : जबलपुर जिले के जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय की छात्र-छात्राओं के साथ गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हॉस्टल के सीनियर छात्रों द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया. जहा जूनियर छात्र छात्राओं के द्वारा गणेश विसर्जन का जुलूस निकाला जा रहा था.

विश्वविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि हॉस्टल के सीनियर छात्र जुलूस में शामिल होते हैं और छात्राओं को बैड टच करते है. वही जब छात्राएं और उनके क्लासमेट जब इसका विरोध करते है तो सीनियर छात्रों के द्वारा जूनियरों के साथ मारपीट और पथराव करने लगतेहैं. वही पूरे मामले को लेकर जूनियर छात्र -छात्राएं अधारताल थाने पहुंची. और धरने पर बैठते हुए मारपीट करने वाले सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित छात्राओं का कहना था कि बैचमेट के द्वारा गणेश प्रतिमा स्थापित की थी. जिसका विर्सजन जुलूस कैंपस से निकाला गया. जुलूस अधारताल तालाब की तरफ पहुंच ही रहा था कि बीच रास्ते में ही हॉस्टल के छात्र जुलूस में शामिल हो गए और बैड टच करने लगे. छात्रों ने विरोध किया तो सीनियर छात्र लाठी और डंडे लेकर पहुंच गए और मारपीट करने लगे.
इस दौरान उन्होंने पत्थर भी फेंका. वही पुलिस ने छात्र छात्राओं की शिकायत पर मामले को जांच में लेते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने आश्वासन दिया. जिसके बाद छात्र छात्राओं ने अपना धरना खत्म किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb