रायपुर में तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत, गुस्साए लोगों ने स्पीड ब्रेकर की मांग कर वाहन में लगा दी आग, 5 गिरफ्तार
In Raipur, a speeding truck crushed bike riders, two died, angry people set the vehicle on fire demanding a speed breaker, 5 arrested

रायपुर : रायपुर में तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को टक्कर मार दी है. हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया. स्पीड ब्रेकर की मांग करते हुए हाईवा में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. हालांकि तिल्दा पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर हालात को संभाल गया. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र का है
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 6 बजे तिल्दा खरोरा मुख्य मार्ग में एक तेज रफ्तार हाईवा आ रही थी. सामने से आ रही एक बाइक में दो व्यक्ति सवार थे. ट्रक और बाइक में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार सनत कुमार साहू उम्र 54 साल और प्रेमलाल निर्मलकर उम्र 50 साल ट्रक की चपेट में आ गए. उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को खबर दी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने हाइवा ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. हादसे के बाद सड़क में ट्रैफिक जाम हो गया. आसपास के लोग इकट्ठे होकर प्रशासन से स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग करने लगे. हालांकि प्रशासन से आश्वासन मिलने के बावजूद कुछ लोग शांत नहीं हुए. उन्होंने हाईवे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया. आगजनी के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार हुए.
आरोपी
खिलेन्द्र वर्मा पिता सुरेन्द्र वर्मा उम्र 25 साल वार्ड क्र. 06 तुलसी नेवरा थाना तिल्दा नेवरा
यशवंत वर्मा पिता अशोक कुमार वर्मा उम्र 30 साल वार्ड क्र. 03 तुलसी नेवरा
प्रकाश उर्फ तामन वर्मा पिता शिवप्रसाद उम्र 22 साल वार्ड क्र. 04 तुलसी नेवरा
प्रीतम वर्मा पिता शिवप्रसाद वर्मा उम्र 24 साल वार्ड क्र. 04 तुलसी नेवरा
कृष्ण वर्मा उर्फ कोंदा पिता गोविंद वर्मा उम्र 35 साल वार्ड क्र. 14 तुलसी नेवरा
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI