मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में 78 निर्माण कार्य में गड़बड़ियों का हुआ पर्दाफाश, निर्माण एजेंसी और ठेकेदारों से होगी वसूली, ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्टेड

Irregularities exposed in 78 construction works under Chief Minister School Jatan Yojana recovery will be made from construction agency and contractors contractors will be blacklisted

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में 78 निर्माण कार्य में गड़बड़ियों का हुआ पर्दाफाश, निर्माण एजेंसी और ठेकेदारों से होगी वसूली, ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्टेड

बिलासपुर : मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में भारी गड़बड़ी सामने आई है. जिले के स्कूलों की जांच में 78 कार्यों में छत का प्लास्टर, पुट्टी बेहद खराब है. तो कई स्कूलों में खिड़की नहीं लगी है. कलेक्टर ने ठेकेदारों से रिकवरी करने के निर्देश दिए हैं.
जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत जिले में शासकीय स्कूल भवनों की जांच करायी गयी थी. निर्माण कार्यों के परीक्षण और मूल्यांकन में जांच टीम ने 78 कार्यो में भारी गड़बड़ी पाई है. कई तरह की गड़बड़ियां जांच टीम को मिली है.
गड़बड़ियों के प्रमुख बिंदु:
1. छत का प्लास्टर गिरना: कई स्कूल भवनों में छत का प्लास्टर पूरी तरह से गिरा हुआ पाया गया है, जिससे बच्चों के लिए सुरक्षा खतरे में है.
2. खिड़कियों की कमी: निर्माण कार्यों में खिड़कियों को ठीक से नहीं लगाया गया है, जिससे भवनों की संरचना अधूरी रह गई है.
3. पानी का रिसाव: छतों से लगातार सीपेज होने के कारण कई कक्षाओं में पानी भरने की समस्या पाई गई है.
जिला प्रशासन ने साफ किया है कि जिम्मेदार निर्माण एजेंसियों और ठेकेदारों से न सिर्फ वित्तीय वसूली की जाएगी, बल्कि भविष्य में इन्हें ठेकेदार पैनल से भी हटाया जा सकता है. यह कदम सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम, आर.ई.एस. के कार्यपालन अभियंता और संबंधित सी.एम.ओ. को पत्र जारी करते हुए इस्टीमेट के मुताबिक कार्य संपादित नहीं करने वाले निर्माण एजेंसी व ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ऐसे ठेकेदारो को ब्लैकलिस्टेड करते हुए पालन प्रतिवेदन से अवगत कराने के लिए भी कहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb