जिसे अल्लाह बुलाए उसे कोई रोक नहीं सकता, एक शख्स की हज यात्रा के लिए हुआ करिश्मा, आमिर बोले- दुनिया की कोई ताकत मेरा मुक़द्दर नहीं छीन सकती

No one can stop the one whom Allah calls, a miracle happened for a person's Haj pilgrimage, Aamir said- no power in the world can take away my destiny

जिसे अल्लाह बुलाए उसे कोई रोक नहीं सकता, एक शख्स की हज यात्रा के लिए हुआ करिश्मा, आमिर बोले- दुनिया की कोई ताकत मेरा मुक़द्दर नहीं छीन सकती

लीबिया : कहते हैं जिसे अल्लाह बुलाता है. उसे कोई रोक नहीं सकता. ऐसा ही एक लीबियाई शख्स के साथ हुआ है. अमीर अल महदी मंसूर अल गद्दाफी के लिए हज यात्रा पर जाना किसी आम हज यात्रा की तरह नहीं रहा. उसकी मोहब्बत और अल्लाह पर यकीन ने उनके इस सफर को पूरा कराया. उनकी लीबिया से सऊदी शहर मक्का की इस सफ़र को सोशल मीडिया पर पूरी दुनिया में खूब शेयर किया जा रहा है.
दरअसल लिबिया के अमीर अल महदी मंसूर अल गद्दाफी हज यात्रा के लिए रवाना होने के लिए अपने ग्रुप के साथ एयरपोर्ट पहुंचे. लेकिन एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने उनके नाम के आगे लगे ‘गद्दाफी’ की वजह से उन्हें काउंटर पर रोक लिया और बारीकी से पूछताछ करनी शुरु की.
पूछताछ इतनी लंबी खिची कि उनकी फ्लाइट छूट गई और अपने ग्रुप से वह अकेले एयरपोर्ट पर रह गए. लेकिन गद्दाफी ने हार नहीं मानी और अल्लाह पर यकीन की वजह से वह एयरपोर्ट पर ही रुके रहे और सुरक्षाकर्मियों से बहस करते रहे कि उन्हें अल्लाह के घर (मक्का-मदीना) जाना है. उन्हें अल्लाह ने बुलाया है. सुरक्षा अधिकारियों के समझाने के बाद भी गद्दाफी एयरपोर्ट से नहीं लौटे.
प्लेन में आई तकनीकी खराबी
इतने में ही प्लेन को वापस लीबिया के एयरपोर्ट किसी तकनीकी खराबी की वजह से उतारा गया. लेकिन इस बार पायलट ने प्लेन का दरवाजा खोलने से इंकार कर दिया और इस बार भी आमिर गद्दाफी प्लेन में नहीं बैठ पाए.
उनका ये अफसोस और बढ़ गया. लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था. प्लेन ने दौबारा उड़ान भरी और फिर प्लेन में कोई खराबी आई और उसको फिर वापस लिबिया में उतरना पड़ा. यात्रियों और चालक दल के मुताबिक दूसरी लैंडिंग के बाद कैप्टन ने कहा, “मैं कसम खाता हूं कि जब तक आमिर हमारे साथ इस विमान में नहीं होगा. मैं दोबारा उड़ान नहीं भरूंगा.” इस बीच, अधिकारियों ने आमिर गद्दाफी की यात्रा का रास्ता साफ कर दिया और वह तीसरे बार में विमान में सवार हो गए.
क्या बोले आमिर गद्दाफी?
इस घटना के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा, “मैं सिर्फ हज पर जाना चाहता था. और मेरा मानना था कि अगर यह मेरे लिए लिखा है, तो कोई भी ताकत इसे रोक नहीं सकती.”
आमिर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वह विमान के चालक दल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB