प्राचार्य पर छात्राओं से बैड टच और प्रताड़ना का आरोप, बच्चे नहीं जा रहे स्कुल, जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से ग्रामीणों ने की शिकायत

Principal accused of bad touch and harassment of girl students children are not going to school villagers complained to District Education Officer and Collector

प्राचार्य पर छात्राओं से बैड टच और प्रताड़ना का आरोप, बच्चे नहीं जा रहे स्कुल, जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से  ग्रामीणों ने की शिकायत

कांकेर : शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पूरा मामला कांकेर जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरौद का है जहां विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा बेड टच व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है.
वही पालकों ने प्राचार्य के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि चारामा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरौद में पदस्थ शिक्षक अशोक कुमार गोटे, प्राचार्य के द्वारा विज्ञान संकाय के अध्ययन के दौरान बालिकाओं के साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया जाता छोटी-छोटी गलतियों पर मारने-पीटने पर उतारु हो जाते हैं. जिसकी वजह से बालिकाओं में डर बना हुआ है. जिसके चलते विद्यार्थी अब विद्यालय पढ़ने नहीं जा रहे हैं.
साथ ही साथ पालकों ने यह भी बताया कि विद्यार्थियों के साथ प्राचार्य द्वारा ठीक से व्यवहार नहीं किया जाता है. उन्हें उपनाम जैसे नाचकर आदि नाम से पुकारा जाता है. वही जब इस मामले की जानकारी वरिष्ठ नागरिक व पालको को मिलते ही उचित कार्यवाही के लिए कांकेर जिलाधीश निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर और जिला शिक्षा अधिकारी को ग्रामीणों ने पत्र सोपा
विद्यार्थी रह चुकी कोम कुमारी ने बताई अपनी दास्तान
विद्यार्थी रह चुकी कोम कुमारी ने बताया कि वर्तमान के प्राचार्य अशोक कुमार गोटे उस समय के अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक थे. उससे ठीक व्यवहार नहीं किया जाता था. जिसके कारण छठवीं कक्षा में ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी.
लिखी शिकायत मिली है मामले की जांच करने टीम स्कूल भेजी जाएगी जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी -अशोक पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी, कांकेर.
मैं समय पर विद्यालय जाता हूं और मेरे द्वारा किसी भी विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया गया है -अशोक कुमार गोटे, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरौद, प्राचार्य.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb