बलात्कार का आरोपी दत्तात्रेय रामदास 75 घंटे की तलाश के बाद गिरफ्तार, दीदी कहकर बातचीत में उलझाया, सुबह कीर्तन सुना, दोपहर को दरिंदा फरार

Rape accused Dattatreya Ramdas arrested after 75 hours of search, engaged in conversation by calling her sister, heard kirtan in the morning, the beast absconded in the afternoon

बलात्कार का आरोपी दत्तात्रेय रामदास 75 घंटे की तलाश के बाद गिरफ्तार, दीदी कहकर बातचीत में उलझाया, सुबह कीर्तन सुना, दोपहर को दरिंदा फरार

पुणे : पुणे के स्वर्गेट बस स्टेशन पर बस के अंदर 26 साल की महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. करीब 75 घंटे की तलाश के बाद श्रीरुर तहसील के पैतृक गांव गुनात में गन्ने के खेत में छिपे आरोपी दत्तात्रेय रामदास उम्र 37 साल को गिरफ्तार किया गया. 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे. इस मामले में पुणे पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा भी की थी.
महिला के साथ मंगलवार की सुबह पुलिस स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर शहर के स्वर्गेट बस स्टैंड पर एक बस में बलात्कार किया गया. जो महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है. यह घटना सुबह 5:45 से 6 बजे के बीच हुई जब पीड़िता सतारा जिले में अपने गृहनगर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी.
पीड़िता ने बताया किआरोपी ने शुरु में उसे 'दीदी' कहकर बातचीत में उलझाया. उसने उसे बताया कि सतारा के लिए बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ गई है और फिर उसे परिसर में खड़ी एक खाली बस (शिव शाही एसी बस) में ले गया. मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाली पीड़िता ने बताया कि बस के अंदर लाइटें चालू नहीं होने की वजह से वह बस में चढ़ने से हिचकिचाई. लेकिन उस व्यक्ति ने उसे भरोसा दिलाया किया कि यह सही वाहन है.
इसके बाद वह उसके पीछे पीछे बस के अंदर गया और उससे बलात्कार कर वहां से भाग गया. रेप करने के बाद वह नॉर्मल तरह से था. वह ऐसा दिखा रहा था कि किसी को शक न हो कि इसने क्या कांड किया है. बुधवार की सुबह उसने कीर्तन सुना. दोपहर में जब उसे खबर मिली कि पुलिस उसे ढूंढ रही है तो दत्तात्रेय रामदास गाडे फरार हो गया.
पुणे में हुई इस चौंकाने वाली घटना से हंगामा मच गया और विपक्ष ने महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की. और पुणे के संरक्षक मंत्री अजीत पवार को भी कटघरे में खड़ा किया है. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इस रेप के मामले को 2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार के समान बताते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है
आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था. लेकिन पुलिस उसके गांव तक पहुंचने में कामयाब रही और पता चला कि उसने एक घर से पानी मांगा था. पुणे पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी को पकड़ने के लिए गुनात गांव में ड्रोन और खोजी कुत्तों को तैनात किया और 13 टीम तलाशी अभियान का हिस्सा थीं.
पुणे और अहिल्यानगर जिलों में चोरी, डकैती और चेन झपटमारी के करीब छह मामलों में गाडे का नाम शामिल है. वह 2019 से जुर्म के एक मामले में जमानत पर बाहर है.
आरोपी ने बताया कि वह पीड़िता के साथ कुछ करने वाला नहीं था. वह उसके रडार में तो थी ही नहीं. वही किसी और लड़की के साथ हवस मिटाने वाला था. दरअसल, उसने पूछताछ में बताया कि वह फलटण जा रही 26 साल की पीड़िता का बलात्कार करने से पहले एक अन्य युवती को अपने जाल में फंसाया था. उसने युवती का यकीन भी जीत लिया था. लेकिन समय रहते युवती को इसकी जानकारी हो गई और वह भाग गई. आरोपी की योजना कामयाब नहीं हो पाई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI