संजय नेताम को मिला टिकट, प्रियंका कपिल और निर्भय सिंह ठाकुर ने भरा नामांकन, कांग्रेस ने जारी किया बीजेपी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र, मांगा जवाब

Sanjay Netam got ticket, Priyanka Kapil and Nirbhay Singh Thakur filed nomination, Congress issued charge sheet against BJP government, sought answers.

संजय नेताम को मिला टिकट, प्रियंका कपिल और निर्भय सिंह ठाकुर ने भरा नामांकन, कांग्रेस ने जारी किया बीजेपी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र, मांगा जवाब

गरियाबंद/रायपुर : लंबे इंतजार और तमाम अटकलों के बाद आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. क्षेत्र क्रमांक 7 से कार्यकर्ताओं और जनता की पहली पसंद युवा नेता संजय नेताम को पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
जैसे ही यह घोषणा हुई. समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया. संजय नेताम के मैदान में आने से कांग्रेस की स्थिति इस सीट पर और मजबूत हो गई है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी सूची में जिला पंचायत के 11 निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नाम भी घोषित किए गए हैं.
घोषित प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है
1. क्षेत्र क्र. 1 – होमा देवी सांग
2. क्षेत्र क्र. 2 – मालती साहू
3. क्षेत्र क्र. 3 – प्रकाश साहू
4. क्षेत्र क्र. 4 – पुनारद ठाकुर
5. क्षेत्र क्र. 5 – रजनी चौरे
6. क्षेत्र क्र. 6 – सुरेखा नागेश
7. क्षेत्र क्र. 7 – संजय नेताम
8. क्षेत्र क्र. 8 – सरस्वती नेताम
9. क्षेत्र क्र. 9 – उमेश डोंगरे
10. क्षेत्र क्र. 10 – छाया देवी नेताम
11. क्षेत्र क्र. 11 – राजकुमार प्रधान
संजय नेताम न सिर्फ क्षेत्र के लोकप्रिय नेता हैं, बल्कि जमीनी स्तर पर उनकी पकड़ भी बेहद मजबूत मानी जाती है. उनकी कर्मठता और जनसेवा की भावना ने जनता के बीच उनकी लोकप्रियता को इस कदर बढ़ा दिया कि कार्यकर्ता और स्थानीय लोग लगातार पार्टी पर दबाव बना रहे थे कि टिकट संजय नेताम को ही दिया जाए. कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट की घोषणा में हुई देरी से कार्यकर्ताओं में थोड़ी नाराजगी भी थी. लेकिन जैसे ही संजय नेताम के नाम की आधिकारिक घोषणा हुई. क्षेत्र के समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

कांग्रेस ने जारी किया बीजेपी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र, मांगा जवाब

*कांग्रेस का आरोप जनता को परेशान करने 5 डिसमिल जमीनों की रजिस्ट्री सरकार बंद कर रही है सरकार.
ऽ पिछले 1 साल में भाजपा की साय सरकार जनता की उम्मीदों पर विफल साबित हो चुकी है। सरकार से युवा, किसान, महिला, मजदूर, विद्यार्थी, अनुसूचित जाति, जनजाति हर वर्ग के लोग निराश है। सब सरकार से अपने आपको ठगा महसूस कर रहे है.
ऽ भाजपा की विष्णुदेव सरकार 1 साल में विफल साबित हो गई। राज्य में भ्रष्टाचार और कुशासन का दौर हावी है। साय सरकार के 1 साल में विष्णु का सुशासन तो दूर विष्णु की सरकार कही नहीं दिख रही.
ऽ स्थानीय निकायों में किये गये दोषपूर्ण आरक्षण नीति के कारण ओबीसी वर्ग के लोग सरकार से नाराज है.
ऽ 3100 रू. एकमुश्त एवं धान का बढ़ा हुआ समर्थन मूल्य 112 रू., कुल 3217 रू. नहीं मिलने से किसान हताश है.
ऽ सरकार के निकम्मेपन के कारण गृहमंत्री के गृह जिले के लोहारीडीह ग्राम में एक व्यक्ति की हत्या कर फांसी पर टांग दिया गया और दूसरे व्यक्ति को घर में जिंदा जला दिया गया। एक निर्दोष को पुलिस ने मार दिया.
ऽ लोहारीडीह मामले में प्रशासन ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए गांव के 169 से अधिक निर्दोष लोगों पर फर्जी मुकदमा कर जेल में डाल दिया.
ऽ बलौदाबाजार में सरकार की लापरवाही के कारण पवित्र जैत खंभ में तोड़ फोड़ हुई और बाद में सरकार के निकम्मेपन के कारण कलेक्टर, एसपी कार्यालय जला दिया गया। इस मामले में सतनामी समाज के युवाओं के साथ विपक्ष के नेताओं को षड़यंत्रपूर्वक जेलों में बंद रखा गया.
ऽ पिछली भाजपा की रमन सरकार की तरह साय सरकार में पुनः एक बार अँखफोड़वा कांड हुआ।लापरवाही पूर्वक मोतियाबिंद का ऑपरेशन किए जाने के कारण दर्जनों बुजुर्गों की आंखों की रोशनी चली गई.
ऽ भाजपा सरकार में दबाव पूर्वक धर्मांतरण ज़ोर शोर से चल रहा है, धर्मांतरण के लिए दबाव डालने के कारण अब तक तीन लोग आत्महत्या कर चुके हैं और प्रदेश में विवाद की स्थिति बनी हुई है.
ऽ वनरक्षकों, पुलिस आरक्षकों तथा सरकारी नौकरी में हुए भ्रष्टाचार एवं सरकारी नौकरियां बेचे जाने के कारण युवा सरकार से नाराज है। विधानसभा चुनाव में 1 लाख नौकरियां देने का वादा किया था एक साल में 20 हजार नौकरियां मिलना था लेकिन एक साल में भर्ती नहीं निकाली गयी। युवा ठगे महसूस कर रहे है.
ऽ 18.5 लाख आवास देने का वादा विधानसभा में किया था, लेकिन अभी तक आवास देने के मामले में सरकार कोई कार्ययोजना नहीं बना पायी। आवासहीन खुद को ठगा महसूस कर रहे.
ऽ भाजपा ने 500 रू. में सिलेंडर देने का वादा किया था, 1 साल हो गया 1 भी महिला को सिलेंडर नहीं दिया गया। यहां भी महिलाएं खुद को ठगा महसूस कर रही.
ऽ गरीबों के मकान, दुकान को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा, सरकारी जमीनों पर भाजपा के चहेते कब्जा कर रहे.
ऽ डीजल खरीदी में प्रति लीटर 6.50 रू. की छूट सिर्फ उद्योगपतियों को दिया जा रहा है। आम जनता, किसान, ट्रांसपोर्ट, आटो, टेम्पो चालक, बस मालिक, ट्रैक्टर चालक, डीजल भट्टी उपयोग करने वाले होटल मालिकों को छूट नहीं दिया जा रहा.
ऽ सत्ता के संरक्षण में जगह-जगह अवैध शराब, गांजा, ड्रग्स, नशीली दवाई बिक रहा है.
ऽ सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है। अस्पतालों में दवाइयां, चिकित्सकीय टेस्टिंग की सुविधा नहीं मिल रहा है.
ऽ स्कूलों में चाक, डस्टर लेने पैसे नहीं.
ऽ जमीन के रजिस्ट्री की गाईड लाईन दरों में कांग्रेस सरकार के समय किये गये 30 प्रतिशत छूट को समाप्त कर दिया, जिससे गरीबों के मकान, प्लाट का सपना टूट गया.
ऽ भाजपा सरकार 5 डिसमिल से कम के छोटे प्लाटों की रजिस्ट्री बंद करने जा रही है। कांग्रेस इसका विरोध करती है। हम नगरीय निकायों और पंचायतों में इसको मुद्दा बनाने जा रहे है.
ऽ 1 साल में बिजली के दाम 4-4 बार बढ़ाये गये, 400 यूनिट की छूट को अघोषित तौर पर समाप्त कर दिया गया.
ऽ 1 साल में रेत के दाम 6 गुना, सिमेंट की कीमतें 5-5 बार बढ़ाये गये। भाजपाई सत्ताधीशों और रेत माफियाओं के बीच सांठगांठ हो गयी है, रेत के कारोबार में रोज खून बहाया जा रहा है.
ऽ 100 दिन में अनियमित/संविदा कर्मियों को नियमित करने की मोदी की गारंटी फेल हो चुकी है। उल्टे बीएड शिक्षकों, विद्या मितान, अतिथि शिक्षक निकाले गये.
ऽ बेरोजगारी भत्ता बंद, तेंदूपत्ता संग्राहक बीमा योजना बंद, कोदो, कुटकी, रागी खरीदी बंद.
ऽ सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन बंद पात्र हितग्राही भटक रहे.
ऽ बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था इस चुनाव में बड़ा मुद्दा है। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था से आम आदमी डरा हुआ है। हत्या, लूट, बलात्कार, चाकूबाजी के कारण राज्य का हर शहर असुरक्षित है। राजधानी से लेकर मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र तक गोलियां चल रही है। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी। एसपी कलेक्टर कार्यालय जला दिया गया। हत्याओं का नया रिकॉर्ड बन गया। प्रदेश में मॉब लिंचिंग शुरू हो गयी आरंग में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या हो गयी। राजधानी में 5 बार गोलीबारी हो गयी। गौ तस्करी की घटनायें शुरू हो गयी। महिलाओं के प्रति अपराधों में बढ़ोतरी हो गयी, पोटाकेबिन में बच्ची की जलकर मौत, अबोध बच्ची मां बनी, नारायणपुर में मासूम बच्चियों से स्कूल में छेड़खानी हो गयी। बलात्कार, सामूहिक बलात्कार की घटनायें बढ़ गयी। लूट, अपराध, डकैती, चाकूबाजी की घटनायें बढ़ गयी। अपराध और अपराधी बेलगाम हो चुके है। नक्सलवादी घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो गयी। नक्सली घटनायें बढ़ गयी सरकार ने 1 साल में कोई घोषित नक्सल नीति नहीं बनाया। रोज नक्सली हत्यायें कर रहे सरकार बयान देने तक सीमित है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

जनपद पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करने मैनपुर पहुंचे निर्भय सिंह ठाकुर

गरियाबंद/मैनपुर : जनपद पंचायत मैनपुर में आज सोमवार को नामांकन दाखिल करने जनपद सदस्य पद के लिए अमलीपदर के निर्भय सिंह ठाकुर हजारो समर्थको के साथ पहुंचे मैनपुर में उन्होेने हजारो समर्थको के साथ शक्ति प्रदर्शन किया ।
रैली निकालकर जनपद पंचायत पहुंच नामांकन दाखिल किया इस दौरान निर्भय सिंह ठाकुर ने कहा वे लगातार जनपद सदस्य का चुनाव जीतते आ रहे हैं. और जनता के समस्याओं के समाथान के लिए काम करते हैं जिसकी वजह से उन्हे जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है.

शक्ति प्रदर्शन कर मैनपुर ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल ने गाजे बाजे के साथ जिला पंचायत सदस्य के लिए भरा नामांकन

गरियाबंद : जिला पंचायत गरियाबंद क्षेत्र क्रमांक 07 में मुकाबला काफी रोचक होता नजर आ रहा है यहां कांग्रेस के तीन प्रत्याशी चुनावी रण मे ताल ठोक रहे है. आज सोमवार नामांकन के आख़री दिन सुबह 11 बजे मैनपुर ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका कपिल ने पूजा अर्चना कर सैकड़ो समर्थकों के साथ जमकर मैनपुर नगर मे शक्ति प्रदर्शन किया. भारी आतिशबाजी के साथ भव्य रैली निकाली और नगरवासियों से मुलाकात कर चुनाव मे अपना समर्थन देने की अपील की.
करीब 50 वाहनो के काफिला के साथ समर्थको की फौज लेकर नामांकन दाखिल करने गरियाबंद रवाना हुए. इसके पूर्व मैनपुर में सभा को संबोधित करते हुए महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला पंचायत प्रत्याशी श्रीमती प्रियंका कपिल ने कहा क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से उन्होने आज अपना नामांकन दाखिल किया है. यह निर्वाचन क्षेत्र उनका ससुराल भी और उनका मायका भी है सभी का आशीर्वाद उन्हे मिल रहा है.
इस मौके पर प्रमुख रूप से टीकम कपिल, सुन्दर कपिल, नीरा कपिल, डोमार साहू, नारद ध्रुव, रोहित यादव, गंगाराम जगत, लोकनाथ साहू, संतु यादव, देवेन्द्र पटेल, बुधराम, सुकदेव सहित सैकड़ो समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ता क्षेत्र के वरिष्ठ जन मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI