आज से धान खरीदी शुरु, पहले दिन के लिए 1339 टोकन जारी, सभी जरुरी तैयारी पूरी, सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध धान परिवहन पर रखी जाएगी कड़ी निगरानी
Paddy procurement starts from today 1339 tokens issued for the first day all necessary preparations completed strict monitoring will be kept on illegal paddy transportation in border areas
गरियाबंद : धान खरीदी आज 14 नवंबर से शुरु होगी. जिले के सभी 67 समितिया के 90 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बारदाना, इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, बायोमेट्रिक डिवाईस, आर्द्रतामापी यंत्र, रंग, सुतली, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा चुकी है. वह इलेक्ट्रॉनिक मशीन हो बारदाना हो या धन को सुरक्षित रखने की जगह का तैयारी पूरा कर लिया गया है.
गरियाबंद जिले में इस बार 90 हजार 771 पंजीकृत कृषकों ने अपने 1 लाख 11 हजार 371 हेक्टेयर कृषि भूमि का पंजीयन कराया है. जिसमें 4341 नए कृषक भी शामिल है. . पहले दिन जिले के 86 उपार्जन केन्द्रों के 1 हजार 386 किसानों के 53 हजार 620 क्विंटल धान खरीदने टोकन जारी किया गया है. पहले दिन के लिए कुल 1 हजार 339 टोकन काटे गये हैं इनमें खुद किसानों द्वारा 831 और खरीदी केन्द्रों के जरिए 508 टोकन काटा गया.
किसान समिति एवं मोबाइल ऐप टोकन तुंहर हाथ के जरिए आसानी से टोकन हासिल कर सकेंगे. धान उपार्जन केन्द्र में धान बिक्री के लिए आने वाले कृषकों की पहचान बायोमेट्रिक एवं आयरिस रिकग्निशन सिस्टम से करते हुए धान खरीदी भी जाएगी. साथ ही निकटतम परिवार के सदस्यों को नॉमिनी बनाने की सुविधा शासन द्वारा प्रदान की गयी है. साथ ही रियल टाइम ओटीपी की सुविधा भी रहेगी. कृषकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष खाद्य विभाग के कॉल सेंटर नंबर 1800-233-3663 है और जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष जिला खाद्य कार्यालय गरियाबंद है जिसका दूरभाष नंबर 07706-296344 है.
लघु एवं सीमान्त कृषकों को 2 टोकन और बड़े कृषकों के लिए टोकन तुहर द्वारा या समिति से 3 टोकन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. खरीदे गये धान के समयबध्द उठाव की तैयारी भी गयी है. मिलर्स एवं परिवहनकर्ता के जरिए सुरक्षित समयबद्ध धान उठाव के लिए हर ट्रक में जी.पी.एस. डिवाइस लगाया जाकर धान परिवहन की अनुमति दी जा रही है. जिसका परिवहन निविदा जारी किया जा चुका है.
कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा कि इस साल बिचौलियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और उड़ीसा से लाकर मंडियों में खपाने की कोशिश की जाने वाली धान तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस तरह की धान के पकड़े जाने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर तुरंत FIR कर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड करने के आदेश भी दिए गए हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



