आज 1 जून से आधार, LPG से UPI तक के बदल जाएंगे ये बड़े नियम, बैंक, गाड़ी, गैस का सीधा आपकी जेब पर होगा असर, जानें सब कुछ!

Today from June 1, these big rules from Aadhaar, LPG to UPI will change, bank, car, gas will have a direct impact on your pocket, know everything!

आज 1 जून से आधार, LPG से UPI तक के बदल जाएंगे ये बड़े नियम, बैंक, गाड़ी, गैस का सीधा आपकी जेब पर होगा असर, जानें सब कुछ!

यूपीआई, PF से लेकर LPG सिलेंडर के दाम तक नियम 1 जून  यानी आज से बदलने जा रहे हैं. ऐसे में आपकी फाइनेंशियल कंडीशन प्रभावित हो सकती है. 1 जून से 8 बड़े नियमों में बदलाव हो गया है. जिसका असर आपकी जेब पर पड़ सकता है. यूपीआई, PF से लेकर LPG सिलेंडर के दाम तक नियम 1 जून  यानी आज से बदलने जा रहे हैं. ऐसे में आपकी फाइनेंशियल कंडीशन प्रभावित हो सकती है.
पहला बदलाव- EPFO 3.0 रोलआउट 
सरकार ईपीएफओ का नया वर्जन ईपीएफओ 3.0 लॉन्‍च करने की योजना बना रही है, जो जून महीने में शुरू किया जा सकता है. इसके लॉन्‍च होने के बाद आपका पीएफ क्‍लेम बहुत ही आसान हो जाएगा. साथ ही आप ATM और UPI से पैसों की निकासी कर सकते हैं. इसके लॉन्‍च होने के बाद देश के 9 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को इसका लाभ मिलेगा. 

दूसरा बदलाव- Aadhaar अपडेट सुविधा खत्म
जून महीने में होने वाला अगला बदलाव आधार कार्ड (Aadhaar Card) से संबंधित है. दरअसल, UIDAI ने आधार यूजर्स को फ्री आधार कार्ड अपडेट की सुविधा दी हुई है और इसकी डेडलाइन 14 जून है. मतलब इस लास्ट डेट तक Aadhaar Free Update नहीं करा पाए, तो फिर इसी काम के लिए 50 रुपये का तय शुल्क चुकाना होगा.

तीसरा बदलाव- क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम
पहली तारीख से तीसरा बड़ा बदलाव क्रेडिट कार्ड यूजर्स से जुड़ा हुआ है. अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक का कार्ड (Kotak Mahindra Bank Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर 1 जून से बड़ा झटका लग सकता है. इस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर का Auto Debit Transaction अगर फेल होता है, तो बैंक की ओर से 2 फीसदी का बाउंस चार्ज लागू किया जा सकता है. ये न्यूनतम 450 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये हो सकती है.

बैंक की वेबसाइट के अनुसार, पहली तारीख बैंक के ज्यादातर क्रेडिट कार्ड पर मंथली फाइनेंस चार्ज में इजाफा हो सकता है. इसे फिलहाल लागू 3.50 फीसदी (42% वार्षिक) से बढ़कर 3.75 फीसदी (45% वार्षिक) तक किया जा सकता है. 

चौथा बदलाव- CNG-PNG और ATF की कीमत
1 जून 2025 को चौथा सबसे बड़ा बदलाव जीएनजी-पीएनजी और एटीएफ के दाम को लेकर हो सकता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के साथ ही एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम (ATF Price) में भी संशोधन करती हैं. मई में इसकी कीमतों में कटौती की गई थी और जून की शुरुआत में भी इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है. 

पांचवां बदलाव- LPG सिलेंडर के दाम
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price Change) में बदलाव होता है. जून की पहली तारीख को भी इनमें बदलाव हो सकता है. इससे पहले मई महीने की शुरुआत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जहां 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें यथावत रखी थीं, तो वहीं 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG Cylinder की कीमतों में 17 रुपये प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई थी.

छठवां बदलाव- FD की ब्याज 
बैंक जून में फिक्स्ड डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं. क्‍योंकि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती की है और आगे भी इसमें कटौती की उम्‍मीद की जा रही है. उदाहरण के तौर पर सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 5 साल की FD पर ब्याज 8.6% से घटाकर 8% कर दिया है.

सातवां बदलाव- म्यूचुअल फंड का नियम 
SEBI ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए नया कट-ऑफ टाइम लागू किया है. यह नियम 1 जून से ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के लिए समय 3 PM और ऑनलाइन के लिए 7 PM से होगा. इसके बाद किए गए ऑर्डर अगले वर्किंग डे पर माने जाएंगे.

आठवां बदलाव- UPI ट्रांजैक्शन 
यूपीआई को लेकर NPCI ने नया नियम लागू किया है जिसके तहत UPI पेमेंट करते वक्त यूजर को सिर्फ 'Ultimate Beneficiary' यानी असली रिसीवर का बैंकिंग नाम ही दिखेगा. QR कोड या एडिट किए गए नाम अब नहीं दिखेंगे. ये नियम 30 जून तक सभी UPI ऐप्स को लागू हो सकते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

बैंकिंग चार्जेस का नया स्ट्रक्चर (New Banking Charges Table)

सर्विस (Service) पुराना चार्ज (Old Charge) नया चार्ज (New Charge)
ATM Withdrawal ₹20 ₹25
Cheque Bounce ₹100 ₹150
Account Maintenance ₹50/month ₹75/month
NEFT Transfer Free ₹5/transaction
Overdraft ₹500 ₹750
SMS Alerts ₹10/month ₹15/month
Debit Card Replacement ₹200 ₹250
इनकम (Income) टैक्स रेट (Tax Rate)
0 – 4,00,000 NIL
4,00,001 – 8,00,000 5%
8,00,001 – 12,00,000 10%
12,00,001 – 16,00,000 15%
16,00,001 – 20,00,000 20%
20,00,001 – 24,00,000 25%
24,00,001 से ऊपर 30%

Disclaimer:
यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के मकसद से लिखा गया है. सभी नियम और बदलाव सरकारी अधिसूचना, बैंक और संबंधित संस्थाओं द्वारा जारी अपडेट्स पर आधारित हैं. कृपया किसी भी फाइनेंशियल फैसले से पहले संबंधित बैंक या अथॉरिटी से कन्फर्मेशन जरुर लें. नियमों में समय-समय पर बदलाव हो सकते हैं. यह कोई सरकारी अधिसूचना नहीं है. बल्कि पब्लिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी पर आधारित है.