'पूरा देश, सेना और सैनिक PM मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं', डिप्टी CM के बयान से बवाल, बार-बार सेना का अपमान किया जाना शर्मनाक -प्रियंका

'The whole country, the army and the soldiers bow at the feet of PM Modi', Deputy CM's statement causes uproar, repeatedly insulting the army is shameful - Priyanka

'पूरा देश, सेना और सैनिक PM मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं', डिप्टी CM के बयान से बवाल, बार-बार सेना का अपमान किया जाना शर्मनाक -प्रियंका

जबलपुर/भोपाल : मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादास्पद बयान का मुद्दा अभी थमा नहीं कि अब सूबे के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के विवादित बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया. जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवड़ा ने कहा, "पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं."
डिप्टी सीएम ने कहा "यशस्वी प्रधानमंत्री जी को हम धन्यवाद देना चाहेंगे. पूरा देश, देश की सेना, सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक हैं. उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, कम है.''
प्रदेश के वित्त मंत्री देवड़ा का यह बयान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर था. जिसके तहत भारतीय सेना ने 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादी और तमाम पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे. देवड़ा ने इस कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की. लेकिन उनके बयान में सेना को 'प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक' बताने पर विवाद खड़ा हो गया. अब इसे सेना का अपमान बताते हुए विपक्ष ने तीखी आलोचना शुरु कर दी है.
कांग्रेस ने इस बयान को सेना का अपमान करार दिया है. पार्टी की ओर से 'X' पर लिखा, ''देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं' ये बात मध्य प्रदेश की BJP सरकार के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कही है. जगदीश देवड़ा का यह बयान बेहद ही घटिया और शर्मनाक है. ये सेना के शौर्य और पराक्रम का अपमान है. जब पूरा देश आज सेना के सामने नतमस्तक है, उस वक़्त हमारी जांबाज सेना के लिए BJP के नेता अपनी घटिया सोच जाहिर कर रहे हैं. BJP और जगदीश देवड़ा को माफी मांगनी चाहिए. इन्हें पद से बर्खास्त करना चाहिए.''
लोगों का कहना है कि सेना किसी व्यक्ति विशेष के प्रति नहीं, बल्कि देश के प्रति वफादार होती है. डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का बयान जमकर वायरल हो रहा है. और पूरा विपक्ष डिप्टी सीएम देवड़ा ने बयान को लेकर हमलावर हो गया.
बता दें कि मंत्री विजय शाह के विवादित बयान को लेकर जबलपुर हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए 4 घंटे के भीतर FIR दर्ज करने का आदेश दिया था. जिसके बाद रात में ही उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. जिसके बाद मंत्री शाह सुप्रीम कोर्ट चले गए. लेकिन उन्हें वहां फटकार मिली.
मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर देश और प्रदेश में हंगामा हो रहा है. मुख्य विपक्षी दल मंत्री विजय शाह के खिलाफ कार्रवाई का दवाब बना रही है और उनके इस्तीफे को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही है.
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के बयान को विपक्षी कांग्रेस ने सेना का अपमान बताया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर कहा कि भाजपा के नेताओं की तरफ से लगातार हमारी सेना का अपमान अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है. पहले मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी की और अब उनके उपमुख्यमंत्री ने सेना का घोर अपमान किया है.
पूरे देश की जनता सेना के शौर्य पर गौरवान्वित है लेकिन भाजपा के लोग सेना को अपमानित कर रहे हैं और भाजपा अपने इन नेताओं पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें बचाने में पूरा जोर लगा रही है। भाजपा ऐसा करके हमारी सेना और देशवासियों को क्या संदेश देना चाहती है?
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सेना और सैनिक किसी के चरणों में नतमस्तक है- ऐसी बात इस देश का कोई व्यक्ति कह ही नहीं सकता. क्योंकि पहलगाम हमले के बाद जिस सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया और पाकिस्तान की रुह कंपा दी. उस सेना के लिए ऐसा कहना पाप है. लेकिन बीजेपी और उनके नेता ये काम बार-बार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी सेना के लिए पूरे देश में हर व्यक्ति के मन में सम्मान है और पूरा राष्ट्र कृतज्ञ है. क्योंकि सेना की वजह से ही हम सुरक्षित रह पाते हैं. सेना के लिए जिस व्यक्ति के मन में ऐसी दुर्भावना और गंदे विचार हैं. उसका किसी पद पर रहने का कोई हक नहीं है. इस बार माफी मांगने से काम नहीं चलेगा, बीजेपी मूक-दर्शक बनी नहीं रहेगी और पीएम मोदी छिपे नहीं रह सकते.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान, कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह का फूंका पुतला

कांकेर : देश की जांबाज बेटी भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्य प्रदेश शासन के मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय शाह के द्वारा की गई शर्मनाक और अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर के द्वारा सर्किट हाउस के पास विजय शाह का पुतला दहन किया गया.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने कहा कि मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह के द्वारा भारतीय सेना की वीरांगना कर्नल सोफिया कुरैशी को “आतंकवादियों की बहन” कहकर किया गया. घृणित और राष्ट्र विरोधी बयान, न सिर्फ एक गंभीर अपराध है. बल्कि भारतीय सेना की गरिमा, देश की एकता और सामाजिक सद्भाव पर भी खुला हमला है. यह बयान विजय शाह की संकीर्ण मानसिकता, सांप्रदायिक विद्वेष और गैर जिम्मेदारना रवैया का भी नमूना है. जो उन्हें एक जनप्रतिनिधि,विशेष कर मंत्री के पद के लिए पूरी तरह अयोग्य सिद्ध करता है.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने अपनी वीरता और देशभक्ति से देश का मान बढ़ाया है. ऐसे व्यक्तित्व पर हमला उनकी व्यक्तिगत गरिमा पर प्रहार और भारतीय सेना एवं जन भावनाओं का भी अपमान है. देश की जिस बहादुर बेटी सोफिया कुरैशी ने भारतीय सेना के शौर्य को बयां कर हम सब का सीना चौड़ा कर दिया था. बीजेपी सरकार के इस मंत्री ने देश की बहादुर बेटी को आतंकवादियों की बहन बताकर भारत माता के सीने में खंजर घोंपा है.
कांग्रेस कमेटी यह मांग करती है की मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ देशद्रोह सहित कठोर कानूनी कार्यवाही किया जाए. साथ ही मंत्री विजय शाह एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कर्नल सोफिया कुरैशी से सार्वजनिक माफी मांगे.
इस पुतला दहन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, प्रदेश सचिव जनकनंदन कश्यप, हेमंत ध्रुव, विजय ठाकुर, पुरुषोत्तम गजेन्द्र, राजेश भास्कर,बसन्त यादव, नितिन पोटाई, सरजू शोरी, रूपसिंह पोटाई, पुरषोत्तम पाटिल, मुकेश ठक्कर, लोमेन्द्र यादव, यासीन कराणी, मनोज जैन, रोमनाथ जैन, अजय रेणु, दुर्गेश ठाकुर, इन्द्रजीत विश्वास, किशोर मरकाम, कमलेश कोमरा, नवली मंडावी, नीरा साहू, झरना ध्रुव, मृदुला भास्कर, सुलोचना मेश्राम, रोयदासीन उसेंडी, विष्णु नेताम, मुकेश तिवारी, ओमप्रकाश देवांगन, इसहाक अहमद, किसन साहू, उमेश साहू, तारस सिन्हा,अमित साहू, अमन गायकवाड़, नीलू कलिहारी,निरंजन लाटिया, पवन कांगे, अशोक सलाम, आदित्य कोमरे आदि मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB