ट्रक के नीचे लेटा युवक, 12 पहिए ऊपर से गुजरे, बीच सड़क पर तड़पता रहा दिव्यांग सुपरवाइजर, मॉर्निंग वॉक के वक्त खुदकुशी
A young man lay under a truck, 12 wheels passed over him, a disabled supervisor kept writhing in pain in the middle of the road, committed suicide during morning walk

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले कोरबा के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर मौत का एक लाइव वीडियो सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. एक दिव्यांग युवक ने ट्रक के नीचे आकर सुसाइड कर लिया. युवक के ऊपर से करीब 12 पहिए गुजर गए. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. सुसाइड करने की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है. मामला बालको थाना क्षेत्र का है.
परिजनों के मुताबिक बालकों की परसा भाटा बस्ती का रहने वाला कन्हैया देवांगन उम्र 35 साल बालको स्थित ए के सिन्हा नामक कंपनी में काम करता था. कन्हैया देवांगन रोज की तरह 18 जून बुधवार की सुबह करीब 5:30 में घर से मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकला हुआ था उन्हें लगा कि वह मॉर्निंग वॉक पर गया होगा. करीब 6:15 से 20 मिनट में फोन पर उन्हें जानकारी मिली कि कन्हैया का एक्सीडेंट हो गया है. जब वह मौके पर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी. उन्हें भी नहीं पता था कि उसकी मौत कब कैसे और किस हालत में हुई होगी. परिवार वालों को लग रहा था कि तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से कन्हैया की मौत हुई होगी.
मामले की खबर मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पहचान कर मृतक के परिजनों को जानकारी देते हुए बालको थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही शुरु की.घटना स्थल के ठीक सामने एक दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. जिसे खंगाल कर देखा गया तो कन्हैया देवांगन का मौत की असल वजह सामने आ गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह कन्हैया यादव ने चलती भारी वाहन के पिछले पहिए के नीचे कूद कर जान दे दिया.
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर वहीं शुरू की इस दौरान एक्सीडेंट होना पता चला था जांच के उपरांत सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसके आधार पर आगे की जांच करवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि कन्हैया देवांगन एक निजी कंपनी में काम करता था और पिछले कई साल से कार्यरत था उसकी शादी भी नहीं हुई है और वह दिव्यांग था. फिर भी एक कंपनी में काम कर अपने और अपने घर का भरण पोषण करते आ रहा था. लेकिन उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया. यह परिजनों के भी समझ से परे है.
इस मामले में बालको पुलिस मृतक के परिजनों के अलावा कंपनी में काम करने वाले लोगों से भी पूछताछ करने की बात कह रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच जारी है.