दीपावली उत्सव के दौरान मंदिर में हादसा, आतिशबाजी के भंडार में जोरदार धमाका, 154 लोग घायल, 8 की हालत नाजुक, हिरासत दो आयोजक

Accident in temple during Diwali festival massive explosion in fireworks store 154 people injured condition of 8 critical two organizers detained

दीपावली उत्सव के दौरान मंदिर में हादसा, आतिशबाजी के भंडार में जोरदार धमाका, 154 लोग घायल, 8 की हालत नाजुक, हिरासत दो आयोजक

कासरगोड : केरल के कासरगोड में नीलेश्वर के अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में मंगलवार तड़के वार्षिक थेय्यम उत्सव के दौरान आतिशबाजी भंडारण क्षेत्र में हुए भीषण विस्फोट में लगभग 154 लोग झुलस गए. यहां दिवाली से पहले उत्सव मनाया जा रहा था.
अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में उत्सव के दौरान रात करीब 12.30 बजे हजारों की भीड़ जमा थी और मंदिर के पास पटाखों के स्टोरेज में अचानक आग लग गई. ये बड़ा हादसा केरल के कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में हुआ है.
त्योहार के लिए रखे गए पटाखों में विस्फोट हो ने की वजह से कई लोग घायल हो गए. 154 लोगों में से 97 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जिनमें से आठ लोग 80% से ज्यादा झुलस गए हैं. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
16 लोगों को कान्हानगढ़ जिला अस्पताल में, 10 लोगों को मावुंगल संजीवनी अस्पताल में, 10 लोगों को कन्नूर के परियाराम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में, 17 लोगों को कान्हानगढ़ ऐशल अस्पताल में, तीन लोगों को कान्हानगढ़ अरिमला अस्पताल में, 18 लोगों को मिम्स अस्पताल कन्नूर में, 18 लोगों को मैंगलोर एजे मेडिकल कॉलेज में और बाकी लोगों को कासरगोड जिले के कई अस्पतालों में भर्ती किया गया है.
वहीं, केरल पुलिस ने FIR दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. मंदिर उत्सव के दो आयोजकों को हिरासत में लिया गया है. कासरगोड जिला कलेक्टर ने पुष्टि की है कि आतिशबाजी के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

पटाखों में लगी भयंकर आग, हैदराबाद में 2 की मौत

हैदराबाद : हैदराबाद के यकतपुरा रेलवे स्टेशन के पास पूर्वी चंद्र नगर में एक दो मंजिला इमारत में कल रात करीब 11 बजे आग लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई. और एक अन्य लड़की घायल हो गई. इमारत की पहली मंजिल, जहां पेस्ट्री पकाई जा रही थी. में आग लग गई.
इसके बाद आग पास में बिक्री के लिए रखे पटाखों और कपास के डिब्बों तक फैल गई. इस हादसे में उषारानी उम्र 50 साल और उनके पति मोहन लाल उम्र 58 साल की मौत हो गई और श्रुति उम्र 18 साल घायल हो गई. श्रुति को उस्मानिया जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb