सीएम योगी ने विधानसभा में किया दावा- महाकुंभ में नाव चलाकर कमाए 30 करोड़, पिंटू निकला डबल मर्डर केस का आरोपी, दो भाई निगरानीशुदा बदमाश
CM Yogi claimed in the assembly that he earned 30 crores by running a boat in Maha Kumbh, Pintu turned out to be the accused in a double murder case, two brothers are criminals under surveillance

लखनऊ : महाकुंभ में नाव चलवाकर 30 करोड़ रुपए कमाने वाले परिवार का जिक्र सीएम योगी ने विधानसभा में किया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में इनकी सफलता की कहानी सुनाई थी. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि महाकुंभ में एक निषाद परिवार ने 45 दिन में 30 करोड़ रुपये कमाए हैं. जबकि विपक्ष कह रहा था कि नाविकों का शोषण हो रहा है.
जिसे लेकर अब कांग्रेस ने सीएम योगी और उनके सिस्टम पर करारा तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने एक पोस्ट के जरिए नाविक और उसके भाइयों पर सवाल खड़े किए हैं.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान नाव चलवाकर 45 दिन में 30 करोड़ रुपये कमाने वाले नाविक माहरा परिवार की अब कुछ और सच्चाई सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पिंटू माहरा नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उस पर नाव चलाने के लिए रंगदारी मांगने का आरोप है. मेला कोतवाली में उसके खिलाफ नामजद मुकदमा है. पिंटू की मां शुकलावती विद्युत निगम की बड़ी ठेकेदार है.
पिंटू माहरा पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं.उस पर 2009 में अरैल में हुए दोहरे हत्याकांड का भी आरोप है. उसे उसके भाई समेत जेल भेजा गया था. उसके 2 भाई और पिता बच्चा माहरा हिस्ट्रीशीटर रहे हैं. इसके बाद 2017 में हुए एक और हत्या में वह नामजद है.
महाकुंभ में नाव चलाने को लेकर पिंटू ने नाविकों से 5-5 हजार रुपये रंगदारी मांगी थी. शुकलावती विद्युत निगम की पंजीकृत ठेकेदार हैं. उनको महाकुंभ में 2 करोड़ रुपये का ठेका मिला था. उनके साधारण से दिखने वाले मकान में सुरक्षाकर्मी भी रहते हैं. उनका परिवार पहले बालू ठेके से जुड़ा था. जो अब बंद है. इनके परिवार में 5 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं.
अखिलेश ने पिंटू माहरा की खबर एक्स पर साझा कर लिखा, 'अगर सच में एक परिवार ने महाकुंभ में अकेले 30 करोड़ कमाए हैं. तो GST कितना मिला. पातालखोजी पहले पता करें फिर महिमामंडन किया करें. इन्हीं सब वजहों से ही भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.'
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि 2 दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया कि नाविक पिंटू महरा ने कुंभ में नाव चलवाकर 30 करोड़ कमाए. अब उसका कच्चा चिट्ठा सामने आ रहा है. वो नैनी के अरैल का कुख्यात अपराधी है. 21 दिन पहले वसूली मांगने पर नामजद हुआ था.
आगे पोस्ट के जरिए कहा कि डबल मर्डर केस में जेल में भी रहा है. 6 महीने पहले जमानत पर बाहर आया है. जेल के अंदर से गवाह को धमकाता भी था. पिंटू के पिता बच्चा महरा नैनी थाने के गैंगस्टर थे. पिंटू के दो भाई भी निगरानीशुदा बदमाश हैं.
आगे सुप्रिया श्रीनेत्र ने लिखा कि योगी जी, अपने सूचना सलाहकारों को बर्खास्त कीजिए. सोचिए भला, आपसे एक कुख्यात अपराधी का सदन में इतना महिमा मंडन करवा डाला? हद है..
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI