गरियाबंद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद में भर्ती के लिए 28 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित, 18 अक्टूबर को होगा जिला स्तरीय मेगा क्रेडिट कैंप

Applications invited till October 28 for recruitment to the vacant post of Anganwadi worker in Gariaband district level mega credit camp will be held on October 18

गरियाबंद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद में भर्ती के लिए 28 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित, 18 अक्टूबर को होगा जिला स्तरीय मेगा क्रेडिट कैंप

18 अक्टूबर को होगा जिला स्तरीय मेगा क्रेडिट कैंप

गरियाबंद : कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर ऋण वितरण एवं बैंकिंग समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन शुक्रवार 18 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से जनपद पंचायत गरियाबंद के सामुदायिक भवन में किया जाएगा.
लीड बैंक अधिकारी मोहम्मद मोफिज ने बताया कि जिला स्तरीय क्रेडिट कैम्प का असल मकसद स्व-सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज में बढ़ोतरी, बैंकों द्वारा प्रायोरिटी सेक्टर में ऋण वितरण क्षेत्र का विस्तार, शासकीय स्वरोजगार ऋण योजनाओं के प्रति जागरुकता, मुद्रा योजना के क्षेत्र का विस्तार, नवीन बैंक खाते और आधार पंजीयन करवाने की सुविधा ग्रामीणों की वित्तीय साक्षरता एवं अन्य बैंकिंग से संबंधित समस्याओ का निराकरण किया जाएगा. कैम्प में जिले में स्थित सभी बैंक की शाखाएं इस शिविर में मौजूद रहेंगे और शिविर स्थल पर बैंकों का स्टाल लगाकर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाएंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद में भर्ती के लिए 28 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

गरियाबंद : एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद अंतर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्र के 1 रिक्त पद में भर्ती के लिए 28 अक्टूबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है. इसके तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बादीमार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1 रिक्त पद की पूर्ति किया जाना है. जिसके लिए पात्र आवेदिकाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है.
एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि आवेदन करने के लिए नियम व शर्तें परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है. और संबंधित स्थलों से आवेदन लिया जा सकता है. आवेदक कार्यालयीन समय में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय गरियाबंद खुद हाजिर होकर या पंजीकृत डाक के जरिए आवेदन पत्र भेज सकते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

मगरलोड विकासखंड के ग्राम धौराभाठा कुंडेल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित

मगरलोड : मगरलोड विकासखंड के ग्राम पंचायत धौराभाटा (कुंडेल) के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर नियुक्ति की जानी है नियुक्ति के लिए आवेदन 28 अक्तूबर 2024 तक महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय मगरलोड जिला धमतरी में सीधे या पंजीकृत डाक से कार्यालयीन समय 5:30 बजे तक भेजा जा सकता है.