अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बोलेरो, सड़क हादसे में कृषि विभाग में पदस्थ उप संचालक शिवकुमार प्रसाद की मौत, वाहन के उड़े परखच्चे

Bolero lost control and hit a tree, Deputy Director Shivkumar Prasad posted in Agriculture Department died in the road accident, the vehicle was blown to pieces

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बोलेरो, सड़क हादसे में कृषि विभाग में पदस्थ उप संचालक शिवकुमार प्रसाद की मौत, वाहन के उड़े परखच्चे

बलरामपुर : बलरामपुर जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां एक सरकारी वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कृषि विभाग में पदस्थ उपसंचालक की मौत हो गई है. इस हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक बलरामपुर कृषि विभाग में पदस्थ उपसंचालक शिवकुमार प्रसाद बोलेरो नम्बर CG02 6950 से अंबिकापुर से बलरामपुर आ रहे थे. तभी गणेशपुर के पास उनकी गाड़ी का नियंत्रण खो गया और वाहन पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी भयानक थी कि वे गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही प्रतापपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI