कोयला घोटाला मामले में ED ने की बड़ी कार्रवाई, सूर्यकांत तिवारी समेत कई आरोपियों की 50 करोड़ की संपत्ति किया अटैच, मचा हड़कंप
ED took major action in coal scam case, attached property worth 50 crores of several accused including Suryakant Tiwari, created a stir

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई करते हुए व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी की करीब 50 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच कर लिया है. ईडी ने सूर्यकांत तिवारी की 100 से ज्यादा चल और अचल संपत्तियों को अनंतिम रुप से कुर्क किया है. इसमें बैंक बैलेंस, वाहन, नगदी, आभूषण और जमीन शामिल हैं. यह कार्रवाई कोयला लेवी वसूली मामले में की गई है. जिसमें सूर्यकांत तिवारी पहले से ही जेल में बंद हैं. ईडी ने इस बारे में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी है.
ईडी ने अपने ट्वीट में कहा कि ईडी रायपुर ने अवैध कोयला लेवी घोटाले से संबंधित मामले में सूर्यकांत तिवारी और अन्य से संबंधित पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 30/01/2025 को कुल मिलाकर 49.73 करोड़ रुपये मूल्य की 100 से ज्यादा चल और अचल संपत्तियों को अनंतिम रुप से कुर्क किया है. जिसमें बैंक बैलेंस, वाहन, नकदी, जेवरात और जमीन शामिल हैं. छत्तीसगढ़ में कथित 500 करोड़ रुपये के कोयला घोटाला मामले में लेवी वसूली का मामला ईडी की रेड में सामने आया था. आरोप है कि कोयला परिवहन के दौरान कोयला व्यापारियों से वसूली करने के लिए ऑनलाइन मिलने वाले परमिट को ऑफलाइन कर दिया गया था. खनिज विभाग के तत्कालीन संचालक आईएएस समीर बिश्नोई ने इसके लिए 15 जुलाई 2020 को आदेश जारी किया था. इसके लिए सिंडिकेट बनाकर वसूली की जाती थी. पूरे मामले का मास्टरमाइंड कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी को माना गया था.
ईडी ने बताया कि करीब 55.37 करोड़ रुपये की कई चल और अचल संपत्तियां जब्त की हैं. ये संपत्ति निलंबित जेल में बंद आइएएस रानू साहू, निलंबित आइएएस समीर बिश्नोई, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेट की उप सचिव राज्य प्रशासनिक सेवा आधिकारी सौम्या चौरसिया, तत्कालीन मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के ओएसडी जय प्रकाश मौर्य, कांग्रेस नेता राम गोपाल अग्रवाल, राम प्रताप सिंह, विनोद तिवारी, पूर्व विधायक चंद्र देव प्रसाद राय और भिलाई विधायक देवेंद्र सिंह यादव की है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला घोटाले में अब तक 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. विशेष अदालत (पीएमएलए) में 26 आरोपित व्यक्तियों के खिलाफ तीन अभियोजन शिकायतें दायर की गई हैं. जिनका अदालत ने संज्ञान लिया है. ईडी ने आरोपितों की अब तक 270 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI