बर्थडे पार्टी में बवाल, भाभी ने देवर पर कुल्हाड़ी से हमला कर किया लहूलुहान, मची भगदड़, अस्पताल में भर्ती, आरोपी महिला सलाखों के पीछे

Chaos at birthday party, sister-in-law attacked brother-in-law with an axe, left him bleeding, stampede ensued, admitted to hospital, accused woman behind bars

बर्थडे पार्टी में बवाल, भाभी ने देवर पर कुल्हाड़ी से हमला कर किया लहूलुहान, मची भगदड़, अस्पताल में भर्ती, आरोपी महिला सलाखों के पीछे

जांजगीर-चांपा : नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम केरा में एक बर्थ डे पार्टी खूनी संघर्ष में बदल गया. इस लड़ाई में भाभी ने अपने देवर पर कुल्हाड़ी से हमलाकर लहू लुहान कर दिया. फिलहाल हमले में घायल देवर का CHC नवागढ़ में इलाज चल रहा है और महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक नवागढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम केरा के भाटापारा में शुक्रवार की रात करीब 9 से 9:30 बजे के बीच पुष्पा बंजारे के घर बर्थ पार्टी चल रही थी. बर्थडे पार्टी में पुष्पा का देवर राम खिलावन बंजारे शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा था और पार्टी के बीच उल्टी करने लगा. इस पर पुष्पा ने नाराजगी जताई. जिसके बाद दोनों में विवाद शुरु हो गया.
हालात तब और बिगड़ गए जब राम खिलावन ने भाभी के साथ मारपीट शुरु कर दिया और उसका गला दबाने की कोशिश की. अपनी जान बचाने के लिए पुष्पा ने पास में रखी कुल्हाड़ी उठाई और देवर के सिर पर वार कर दिया. इस हमले में राम खिलावन गंभीर रुप से घायल होकर लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद पार्टी में भगदड़ मच गया और लोग भाग खड़े हुए. घर के सदस्य घटना के बाद सकते में आ गए.
इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर दी गई. खबर मिलते ही डायल 112 की टीम के आरक्षक अभिषेक जायसवाल मौके पर पहुंचे और घायल राम खिलावन को सीएचसी अस्पताल नवागढ़ में भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है. जबकि नवागढ़ पुलिस ने पुष्पा बंजारे को गिरफ्तार कर मामले को जांच में ले लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI