मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें किया नमन, सी एम ने जशपुरवासियों संग मनाई दीपावली
Chief Minister Vishnu Dev Sai paid tribute to Sardar Vallabhbhai Patel on the occasion of his birth anniversary CM celebrated Diwali with the people of Jashpur
बगिया : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के बगिया सीएम कार्यालय में देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया.
मुख्यमंत्री ने देश के लिए लौह पुरुष सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि सरदार पटेल अपनी देशभक्ति, दृढ़ इच्छाशक्ति और साहस के लिए जाने जाते थे. देश के स्वतंत्रता संग्राम में उनकी अग्रणी भूमिका थी। इस मौके पर विधायक श्रीमती गोमती साय भी मौजूद रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बगिया स्थित निवास कार्यालय में मुलाकात करने आए प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को दीपावली का उपहार और शुभकामनाएं दी. हितग्राहियों ने भी मुख्यमंत्री की पूरे आदरभाव से सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना के साथ उपहारस्वरूप धान की बाली प्रदान किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हितग्राही तिलासो बाई से दीये और कलश खरीदे. तिलासो को माटी कला बोर्ड की तरफ से इलेक्ट्रिक चाक भी प्रदान किया गया है. वह इनकी मदद से दिये सहित अन्य समानों का निर्माण कर रही है.
मुख्यमंत्री से मिलने आए प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही तिलासो बाई और हितग्राही परिवार के नवीता पैंकरा, अमृता बाई, रजनी चौहान, कुमारी शशि चौहान ने आवास मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की. हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री के विशेष पहल से आवास मिलने पर आभार भी व्यक्त किया. इस दौरान कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर 11 हजार दीपों से रौशन हुआ एकात्म पथ
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य की 24वीं वर्षगांठ और दीपावली के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नया रायपुर के एकात्म पथ पर आयोजित 11,000 दीपों के प्रज्ज्वलन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से दीप प्रज्ज्वलित किया.
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, गुरु श्री खुशवंत साहेब, इंद्र कुमार साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद और बसव राजू एस.सहित कई जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य लोग मौजूद थे.
इस मौके पर एकात्मपथ में 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए गए. छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर नया रायपुर के कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन के साथ शानदार आतिशबाजी और रंग-बिरंगी लाइटों ने सभी को रोमांचित कर दिया. इस अवसर पर मधुर संगीत की धुनों ने माहौल को और भी मनोरम बना दिया. स्थल पर आकर्षक रंगोली सजाई गई थी. और स्थापना दिवस के प्रतीक चिन्हों के साथ सेल्फी पॉइंट पर लोगों ने सेल्फी लेकर खुशी जताई.
इस अवसर पर नवा रायपुर में नवनिर्मित सीबीडी रेलवे स्टेशन के पास आयोजित कार्यक्रम में और एकात्मपथ पर श्रमिकों और सफाईकर्मियों को दीपावली के उपलक्ष्य में मिठाईयां वितरित कर शुभकामनाएं दी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



