बच्चे की नानी ने माता-पिता पर केस ‎किया, नाती को पालने के मांगे 22 लाख

नई दिल्ली : पड़ोसी देश चीन में एक नानी ने अपने नाती को पालने के बदले बेटी से लाखों रुपये की डिमांड की है। ‎मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की नानी ने कोर्ट में उसके

बच्चे की नानी ने माता-पिता पर केस ‎किया, नाती को पालने के मांगे 22 लाख

नई दिल्ली : पड़ोसी देश चीन में एक नानी ने अपने नाती को पालने के बदले बेटी से लाखों रुपये की डिमांड की है। ‎मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की नानी ने कोर्ट में उसके माता-पिता पर केस ‎किया है और उनसे 22 लाख रुपये का मुआवज़ा मांगा है। चीन के सोशल मीडिया पर ये मामला छाया हुआ है, जो आपको भी हैरान कर देगा। मी‎डिया में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना सिचुआन प्रांत के गुआनगान की है। यहां डुआन सरनेम वाली एक बुजुर्ग महिला ने अपनी ही बेटी और दामाद पर 22 लाख रुपये का मुकदमा ठोका है।

उसका कहना है कि ये पैसे उसे कपल के बच्चे की 5 साल देखभाल करने के बदले चाहिए। बच्चा फरवरी, 2018 से जुलाई 2023 के दौरान महिला ही देखती थी। उनकी बेटी और दामाद बाहर रहकर नौकरी कर रहे थे, ऐसे में उन्होंने बच्चे को नानी के पास छोड़ा हुआ था। हालां‎कि वे इसके ‎लिए हर महीने इसके लिए उन्हें 11552 रुपये स्टाइपेंड और 23 हज़ार रुपये चाइल्डकेयर फीस के तौर पर देते थे।

बताया जा रहा है ‎कि 5 साल तक ये ठीक-ठाक चलता रहा। फिर उन्हें लगा कि उन्हें अपने काम के हिसाब से कम पैसे मिल रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी और दामाद से 22 लाख रुपये मुआवज़े के तौर पर मांगा। बेटी ने अपनी मां को करीब 6 लाख रुपये देने का वादा कर दिया और एग्रीमेंट भी साइन कर दिया। जब उसने ये पैसे नहीं दिए, तो महिला कोर्ट पहुंच गई और मुकदमा ठोक दिया। कोर्ट ने भी माना कि 22 लाख रुपये थोड़ा ज्यादा हैं और उन्होंने कपल को 9 लाख रुपये महिला को देने का आदेश दिया है। वहीं दामाद का कहना है कि वो अपनी पत्नी को तलाक देना चाहता है, ऐसे में उसकी सास ये पैसे उससे निकलवाना चाहती हैं।(एजेंसी)