CBSE ने 2026 में 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की टेंटेटिव डेटशीट जारी, 17 फरवरी से शुरु होंगी सीबीएसई की परीक्षाएं, जानिए डिटेल
CBSE releases tentative datesheet for Class 10 and 12 board exams in 2026; CBSE exams to begin on February 17, details available
सीबीएसई ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की टेंटेटिव डेटशीट जारी कर दी है. इस बार भारत और विदेशों के करीब 45 लाख छात्रों के सीबीएसई शामिल होने की उम्मीद है. इस दौरान आयोजित होने वाली परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं के मेन एग्जाम के अलावा 12वीं के स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स के एग्जाम, 10वीं के सेकंड बोर्ड एग्जाम और 12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम भी शामिल होंगे.
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरु होंगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 में होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की संभावित एग्जाम डेट्स जारी कर दी हैं. 10वीं बोर्ड परीक्षाएं पहली बार साल में दो बार आयोजित की जाएंगी. स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in पर जाकर टेंटेटिव बोर्ड एग्जाम डेटशीट चेक कर सकते हैं.
सीबीएसई द्वारा जारी संभावित डेटशीट के मुताबिक 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरु होंगी और 15 जुलाई 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी. 17 फरवरी को 10वीं की परीक्षा गणित विषय के साथ शुरु होगी. जबकि 17 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी, एंटरप्रिन्योरशिप और शॉर्टहैंड (अंग्रेजी) विषयों के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरु होंगी. बोर्ड परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे या 01:30 बजे से होंगी. लिखित परीक्षाओं के साथ-साथ, समय पर परिणाम घोषित करने के लिए प्रैक्टिकल, मूल्यांकन और रिजल्ट का काम भी किया जाएगा.
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा पहली बार दो राउंड में होंगी. जारी टेंटेटिव एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक 10वीं राउंड-1 के मेन बोर्ड एग्जाम 17 फरवरी से 9 मार्च तक और राउंड-2 के बोर्ड एग्जाम 15 मई से 1 जून तक निर्धारित हैं.
सीबीएसई द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक आंसर-शीट्स का मूल्यांकन हर विषय की परीक्षा के करीब 10 दिन बाद शुरु होगा और 12 दिनों के अंदर पूरा होने की उम्मीद है. उदाहरण के लिए अगर कक्षा 12वीं की फिजिक्स की परीक्षा 20 फरवरी 2026 को आयोजित की जाती है तो मूल्यांकन 3 मार्च से शुरु होकर 15 मार्च तक पूरा हो जाएगा. सीबीएसई ने साफ कहा है कि ये डेटशीट संभावित हैं और अंतिम संस्करण स्कूलों द्वारा उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जमा करने के बाद जारी किए जाएंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



