Crime News : शादी से पहले मां बनने के बाद नवजात को कूड़ेदान में फेंका...पढ़िए पूरी खबर

महाराष्ट्र : मुंबई में एक युवती को अपनी नवजात बच्ची को कूड़ेदान में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि युवती ने ने बिना शादी मां बनने के बाद बदनामी से बचने के लिए यह कदम उठाया था।

Crime News : शादी से पहले मां बनने के बाद नवजात को कूड़ेदान में फेंका...पढ़िए पूरी खबर

Crime News : मुंबई में एक युवती को अपनी नवजात बच्ची को कूड़ेदान में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि युवती ने ने बिना शादी मां बनने के बाद बदनामी से बचने के लिए यह कदम उठाया था।

एक सफाई कर्मचारी को नगर निगम द्वारा संचालित सायन अस्पताल के शौचालय में कूड़ेदान में बच्ची मिली। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से 23 वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि महिला ने बिना शादी मां बनने के बाद बदनामी से बचने के लिए यह कदम उठाया था। महिला को धारावी से गिरफ्तार किया गया है। बाद पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

बदनामी से बचने के लिए अविवाहित मां ने नवजात को कूड़ेदान में फेंका, मासूम की  मौत, गिरफ्तार - mumbai Unwed woman held for throwing her newborn girl into  hospital dustbin killing infant

आरोपी महिला पर भारतीय दंड संहिता की धारा 315 (बच्चे को जीवित पैदा होने से रोकने या जन्म के बाद उसकी मृत्यु का कारण बनने के इरादे से किया गया कार्य) और धारा 317 (12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को माता-पिता या उसकी देखभाल करने वाले व्यक्ति द्वारा त्याग देना) के तहत केस दर्ज किया गया है।