किसानों के लिए खुशहाली का रास्ता खोलेगी गौ-आधारित जैविक एवं प्राकृतिक खेती -मुख्यमंत्री साय, बलराम जयंती को किसान दिवस के रुप में मनाया

Cow-based organic and natural farming will open the way to prosperity for farmers - Chief Minister Sai Balram Jayanti celebrated as Farmers Day

किसानों के लिए खुशहाली का रास्ता खोलेगी गौ-आधारित जैविक एवं प्राकृतिक खेती -मुख्यमंत्री साय, बलराम जयंती को किसान दिवस के रुप में मनाया

किसानों के लिए खुशहाली का रास्ता खोलेगी गौ-आधारित जैविक एवं प्राकृतिक खेती -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

कांकेर : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विकास एवं किसान कल्याण और जैव प्रौद्योगिकी विभाग तथा भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में बलराम जयंती को किसान दिवस के रुप में मनाया गया.
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बलराम जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों जिले के ग्राम गोटुलमुण्डा की महिला कृषक श्रीमती निर्मला भास्कर को श्री अन्न उत्पादक उत्कृष्ट कृषक सम्मान प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि गौ-आधारित प्राकृतिक खेती किसानों के लिए खुशहाली और समृद्धि का रास्ता खोलेगी। जैविक खेती से जुड़कर धान के कटोरे के किसान समृद्ध होंगे. जैविक एवं प्राकृतिक खेती पर स्थानीय इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे.
उन्होंने इस मौके पर भगवान बलराम जी की जयंती को हर वर्ष किसान दिवस के रुप मनाने का आह्वान भी किया. गौ-आधारित जैविक और प्राकृतिक खेती करने वाले और इस क्षेत्र में किसानों को प्रेरित करने वाले उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित किया.
कार्यशाला में मुख्यमंत्री साय ने भगवान बलराम जी जयंती की बधाई और शुभकनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के किसानों की समृद्धि को प्राथमिकता में रखते हुए कृषक कल्याण मंत्रालय का गठन हुआ.
इस मंत्रालय के माध्यम से खेती-किसानी की बेहतरी और किसानों की आय बढ़ाने पर काम हो रहा है. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उद्यानिकी, मछलीपालन और पशुपालन जैसे क्षेत्रों में किसानों की भागीदारी बढ़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.
इस मौके पर जैविक एवं प्राकृतिक खेती पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई. राजधानी सहित प्रदेश के सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों में किसान दिवस का आयोजन किया गया.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि देश की बड़ी आबादी अपनी आजीविका के लिए खेती-किसानी पर निर्भर है. आज कृषि के क्षेत्र में कई नवाचार हो रहे हैं. जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है. पहले किसान साहूकार और महाजनों से अत्यधिक ब्याज दर पर पैसे लेने को मजबूर थे. किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की व्यवस्था की. किसानों को आज निःशुल्क या बहुत की कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध हो रहे हैं.
प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए बजट में 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि का प्रावधान किया गया है. सिंचाई सुविधाओं के बढ़ने से किसानों की आय बढ़ेगी. साथ ही हम पुराने सिंचाई परियोजनाओं को दुरस्त करने का भी काम कर रहे है.
आज जैविक एवं प्राकृतिक खेती की जरुरत है. मांग के अनुरूप प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना चाहिए. हमें जैविक और प्राकृतिक खेती के लिए वैचारिक रुप से परिपक्व होना चाहिए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

जैन समाज के सिद्धिशिखर विजय उत्सव में हुए शामिल हुए मुख्यमंत्री साय, कहा- जैन धर्म में गलती की क्षमा मांगने की महान परंपरा

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जैन समाज द्वारा आयोजित सिद्धितपकी पूर्णहुति पर सिद्धिशिखर विजय उत्सव में बूढ़ापारा स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में शामिल हुए.
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जैन समाज में तपस्या की परंपरा है ऐसे तपस्या से छत्तीसगढ़ में खुशहाली आएगी और सुख-समृद्ध होगा. 11 साल के बेटे, 13 वर्ष की बेटी से लेकर 80 वर्ष की माता सहित कुल 114 तपस्वियों ने 44 दिन तक जैन परंपरा के अनुसार 4500 तरह के व्रत रखकर कठोर साधना की। जिनका आज हमने सम्मान किया है.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जैन समाज के संत-मुनि बिना चरण पादुका के हजारों मील पैदल यात्रा करते हैं. खान-पान का सयंम रखकर मानव समाज के कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं. उन्होंने कहा कि जैन धर्म एक ऐसा धर्म है. जहां पर गलतियों को स्वीकार करने और क्षमा मांगने की महान परंपरा है.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रभु राम के ननिहाल और माता कौशल्या की पुण्य भूमि पर पधारे संतों के चरणों को शत-शत नमन करता हूं. छत्तीसगढ़ को उनका आशीर्वाद हमेशा से मिलते रहा है. मैं ऐसी कामना करता हूं कि उनके आशीर्वाद से प्रदेश में खुशहाली आए हर घर में सुख-समृद्धि रहे.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को संतो का आर्शीवाद हमेशा से मिलता रहा है। संतों की प्रेरणा से यह आध्यात्मिक तपस्या संभव हुई. गुरूओं के आर्शीवाद से हमेशा ताकत और प्ररेणा मिलती रही है. डॉ. सिंह ने कहा कि प्रभु राम का ननिहाल हमेशा से शांति का टापू रहा है और यहां सुख-समृद्धि रहे ऐसी कामना है. ऐसे तपस्वी के बीच में आने का आज सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
इस अवसर पर पूज्य प्रियदर्शी विजय जी महाराज और पूज्य तीर्थ प्रेम विजय जी महाराज भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में विधायक राजेश मूणत, गजराज पगारिया, स्वरूप चंद जैन भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक समाज एवं चर्तुमास समिति द्वारा किया गया. इस अवसर पर सकल जैन समाज के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb